बिहार में शातिर कुख्यात का शव बरामद, गैंगवार में हत्या की आशंका
- पीट - पीटकर हत्या
डिजिटल डेस्क, मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को शातिर राजा ठाकुर मारा गया। शव पर बहुत सारे जख्म के निशान हैं, जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है, इसकी पीट - पीटकर हत्या कर दी गई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि जियालाल चौक के समीप एक शव पड़ा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उसकी पहचान शातिर राजा ठाकुर के रूप में की गई।
बताया गया कि गुरुवार की देर रात उसे जियालाल चौक के समीप बुलाया गया था। मित्रों के साथ में खाना-पीना करने के बाद आशंका व्यक्त की जा रही है कि राजा की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
पुलिस तत्काल राजा ठाकुर को लेकर इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुजफ्फरपुर (नगर) के पुलिस उपाधीक्षक राघव दयाल ने बताया कि राजा ठाकुर को अस्पताल लाया गया, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि मारपीट में उसकी हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया आपसी वर्चस्व में राजा ठाकुर की हत्या की गई है। उसके विरुद्ध पहले से भी कई मामले दर्ज हैं। अहियापुर इलाके में उसका आतंक था। घटना के बाद पुलिस उसके विरुद्ध दर्ज पूर्व के मामलों को खंगाल रही है।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   7 Oct 2022 11:30 PM IST