MP : कांग्रेस के 15 सीटों पर नाम तय, यहां पढ़ें किसको कहां से टिकट

Decision on 15 seats of congress lok sabha election mp seats
MP : कांग्रेस के 15 सीटों पर नाम तय, यहां पढ़ें किसको कहां से टिकट
MP : कांग्रेस के 15 सीटों पर नाम तय, यहां पढ़ें किसको कहां से टिकट

डिजिटल डेस्क, भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश की 15 सीटों के लिए कांग्रेस के नाम तय हो गए है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नामों पर मुहर लगा दी है। प्रदेश की 29 सीटों पर टिकट तय करने के लिए शुक्रवार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में नामों पर करीब तीन घंटे चर्चा हुई। राहुल गांधी ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक ली। बैठक करीब 25 मिनट चली।

इन नामों पर लगी हरी झंडी

  • खंडवा से अरुण यादव
  • सीधी से अजय सिंह
  • छिंदवाड़ा से नकुलनाथ
  • सतना से राजेंद्र सिंह
  • रीवा से सिद्धार्थ तिवारी
  • मंडला से कमल मरावी
  • देवास से प्रहलाद टिपानिया
  • मुरैना से रामनिवास रावत
  • खजुराहो से कविता सिंह
  • सागर से प्रभुसिंह ठाकुर
  • बालाघाट से मधु भगत
  • बैतूल से रामु टेकाम
  • शहडोल से प्रमिला सिंह
  • झाबुआ से कांतिलाल भूरिया
  • मंदसौर से मीनाक्षी नटराजन

दिग्विजय-सिंधिया पर छोड़ा फैसला
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सीट को लेकर ज्यादा चर्चा हुई। सिंधिया ग्वालियर से टिकट चाहते है, परंतु सीएम कमलनाथ इसके पक्ष में नहीं है। उनका कहना है कि सिंधिया अगर ग्वालियर से चुनाव लड़े तो, गुना सीट हाथ से निकल जाएगी। दिग्विजय सिंह राजगढ़ से टिकट चाहते है, लेकिन सीएम कमलनाथ का कहना है कि इंदौर, जबलपुर और भोपाल से उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए। यहां दिग्विजय ही जीत दिला सकते हैं। इंदौर सीट से नौ बार से लगातार सुमित्रा महाजन चुनाव जीत रही हैं। जबलपुर सीट से तीन बार से राकेश सिंह जीत रहे हैं। जबकि भोपाल में 6 लोकसभा चुनाव से बीजेपी के कब्जे में है। 
 

Created On :   16 March 2019 5:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story