दिल्ली चुनाव : 176 लोग शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार

Delhi Election: 176 people arrested under Arms Act
दिल्ली चुनाव : 176 लोग शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार
दिल्ली चुनाव : 176 लोग शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार
हाईलाइट
  • दिल्ली चुनाव : 176 लोग शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार

नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में शुक्रवार को आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के कुल 141 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से 136 एफआईआर और 5 डीडी प्रविष्टियां हैं। इनमें से 9 मामले आम आदमी पार्टी, 4 कांग्रेस, एक भाजपा और 127 प्रविष्टियां गैर-राजनीतिक दलों के खिलाफ हैं।

यह जानकारी शनिवार को दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय से दी गई, जिसके मुताबिक, शुक्रवार तक आर्म्स एक्ट के तहत 161 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इनमें से 176 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह 17 जनवरी, 2020 तक वाहनों के दुरुपयोग, लाउडस्पीकर संबंधी नियमों का उल्लंघन, चुनाव आचार संहिता के खिलाफ सभा तथा मतदाताओं को लालच देना जैसे अन्य 6 मामले दर्ज किए गए हैं।

इसी तरह, पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा राजधानी के विभिन्न इलाकों में की गई छापेमारी में भारी मात्रा में शराब भी जब्त की गई। आबकारी अधिनियम के तहत 412 एफआईआर दर्ज की गईं, जबकि 419 व्यक्तियों को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।

इसी तरह 187 गैर-लाइसेंसी हथियार/अस्त्र शस्त्र, 272 कारतूस/विस्फोटक/बम आदि भी जब्त किए गए। जबकि 3579 लाइसेंसी हथियार जब्त किए। इसके अलावा आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत 2042 और दिल्ली पुलिस अधिनियम (डीपी) के तहत 41562 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति (एमसीएमसी) प्रकोष्ट को अभी तक चुनावी विज्ञापन से संबंधित कुल 44 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 39 आवेदनों को प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया। ऐसे 2 आवेदन लंबित हैं और 3 आवेदनों को खारिज/संशोधन/समिति के अधिकार क्षेत्र से इतर होने पर वापस भेजा गया है।

धर-पकड़ अभियान के अंतर्गत दिल्ली में 17 जनवरी तक सभी स्थानीय नगरीय निकायों ने कुल 500282 होर्डिग, बैनर व पोस्टर भी हटाए।

Created On :   18 Jan 2020 3:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story