निष्क्रिय कार्यशैली, प्रशासनिक विफलताओं के कारण दिल्ली सरकार प्रस्तावित तिथि पर बजट पेश नहीं कर पाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं दिल्ली सरकार पूर्व संसदीय सचिव अनिल भारद्वाज ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल की दिल्ली सरकार द्वारा जनहित में जन कल्याण योजनाओं को लागू करने की जगह उपराज्यपाल के साथ अधिकारों की लड़ाई के कारण ही वर्तमान में दिल्ली में असमंजस की स्थिति व्याप्त है।
अनिल भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि, अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की संविधान के विरुद्ध कार्यशैली और प्रशासनिक विफलताओं के कारण इतिहास में पहला उदाहरण है कि आम आदमी पार्टी की सरकार प्रस्तावित तिथि पर बजट पेश नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 15 वर्ष कांग्रेस का शासन और उससे पूर्व भी कभी भी ऐसी चिंताजनक स्थिति उत्पन्न नहीं हुई कि तय दिन बजट पेश नहीं हुआ हो। दिल्ली विधानसभा का बजट देरी से आने की विफलता मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की है।
अनिल भारद्वाज ने कहा कि, बजट पारित होने से पूर्व दिल्ली सरकार का बजट लीक होने की शिकायत होना बहुत ही गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मांग करती है कि यदि दिल्ली सरकार का बजट सदन पटल पर आने से पहले लीक हुआ है, तो विधानसभा अध्यक्ष इसकी जांच कराऐं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार द्वारा प्रचार प्रसार के क्षेत्र में अनियंत्रित राशि का इस्तेमाल करने के कारण प्रस्तावित बजट पर केन्द्र सरकार ने आपत्ति लगाकर वापस भेज दिया।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   21 March 2023 8:30 PM IST