दिल्ली जल बोर्ड ने जल शक्ति मंत्री शेखावत को लिखा पत्र, भाजपा शासित राज्यों में भी दूषित पानी की हो जांच

Delhi Jal Board wrote a letter to Jal Shakti Minister Shekhawat, check contaminated water even in BJP ruled states
दिल्ली जल बोर्ड ने जल शक्ति मंत्री शेखावत को लिखा पत्र, भाजपा शासित राज्यों में भी दूषित पानी की हो जांच
नई दिल्ली दिल्ली जल बोर्ड ने जल शक्ति मंत्री शेखावत को लिखा पत्र, भाजपा शासित राज्यों में भी दूषित पानी की हो जांच
हाईलाइट
  • रोगों की शिकायत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के अंदर भूजल और नदियों का पानी इतना ज्यादा प्रदूषित हो चुका है कि कोर्ट ने मुख्य सचिव को बुलाकर फटकार लगाई है। उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड, मिजार्पुर, महोबा, सोनभद्र, गाजियाबाद, फिरोजाबाद आदि शहरों मे पानी की किल्लत है, सीवर का पानी पीने के लिए लोग मजबूर हैं। मध्य प्रदेश के शहरों में गंदा पानी पीने से लोगों को पीलिया, टाइफाइड और लीवर से संबंधित रोगों की शिकायत आ रही है।

भारद्वाज ने दावा किया कि, कुछ दिनों पहले गुजरात के गांधीनगर में 554 लोग जहरीला पानी पीकर बीमार पड़े। उससे कुछ दिन पहले कच्छ में 50 से ज्यादा विद्यार्थियों ने अपने हॉस्टल का पानी पिया और काफी बीमार हुए। इतने बीमार हुए कि 50 से ज्यादा लोगों को कच्छ के अस्पताल के अंदर भर्ती कराना पड़ा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   27 May 2022 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story