दिल्ली की नई शिक्षा मंत्री आतिशी को मिला सिसोदिया का सरकारी बंगला, बंगला खाली करने के लिए 21 मार्च तक सिसोदिया परिवार को मिली मोहलत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कथित शराब नीति मामले में न्यायिक हिरासत में गए दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बाद बनी शिक्षा मंत्री आतिशी को सिसोदिया का बंगला नंबर एबी-17 एलॉट कर दिया है। खबरों के मुताबिक सिसोदिया के परिवार को ये बंगला 21 मार्च तक खाली करना पडेगा।
आपको बता दें आबकारी मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया ईडी की हिरासत में हैं। सीबीआई ने सिसोदिया को कथित आबकारी नीति घोटाले में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद केजरीवाल सरकार ने आतिशी मार्लेना को मंत्री मंडल में शामिल कर सिसोदिया के विभागों की जिम्मेदारी दी थी।
राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की ईडी रिमांड को पांच दिन के लिए बढ़ा दी है। सिसोदिया अब 22 मार्च तक जेल में रहेंगे। इससे पहले सिसोदिया की हिरासत आज खत्म हो रही थी। ईडी ने आज कोर्ट में सिसोदिया को पेश कर सात दिन की रिमांड बढ़ाने की मांग की थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया था।
कोर्ट में ईडी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जांच अहम मोड़ पर है और अगर सिसोदिया की रिमांड नहीं मिली तो अब तक जो भी जांच हुई है सब बेकार हो जाएगी। वहीं, सिसोदिया के वकील ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि एजेंसी उन्हें सिर्फ इधर-उधर बैठाती है। सात दिनों में सिर्फ 11 घंटे ही पूछताछ हुई है। जांच एजेंसी ने आगे कोर्ट से कहा कि सिसोदिया से पूछताछ सीसीटीवी की निगरानी में की जा रही है। मामले से जुड़े दो अन्य लोगों को 18, 19 तारीख को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है।
Created On :   17 March 2023 7:14 PM IST