हिमाचल में भी धामी का जलवा, कार्यकर्ता की तरह चुनाव प्रचार में जुटे उत्तराखंड के सीएम
डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों हिमाचल के चुनाव अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। हिमाचल में भी उनका जलवा बरकरार है। भाजपा के कार्यकर्ता और आम जनता उत्तराखंड के सीएम को देखने के लिए बढ़-चढ़कर जनसभाओं में पहुंच रही है। कुल्लू में महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री धामी ने प्रचार के दौरान स्थानीय व्यापारी उत्तम शर्मा की चाय की दुकान पर स्थानीय लोगों के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देव भूमि उत्तराखंड की देवतुल्य जनता ने गत विधानसभा चुनाव में रिवाज बदलकर पुन: दो तिहाई बहुमत वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार को स्थापित किया है, उसी प्रकार हिमाचल की देवतुल्य जनता हिमाचल में रिवाज बदलकर फिर से भारतीय जनता पार्टी के भारी बहुमत वाली सरकार के पक्ष में मतदान करेगी।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   6 Nov 2022 9:30 PM IST