डिंपल के पास है लाखों के जेवर, पति अखिलेश की संपत्ति में भी हैं आधे की हकदार, नामांकन के साथ दिया 19 पेज में संपत्ति का ब्योरा

डिंपल के पास है लाखों के जेवर, पति अखिलेश की संपत्ति में भी हैं आधे की हकदार, नामांकन के साथ दिया 19 पेज में संपत्ति का ब्योरा
यूपी सियासत डिंपल के पास है लाखों के जेवर, पति अखिलेश की संपत्ति में भी हैं आधे की हकदार, नामांकन के साथ दिया 19 पेज में संपत्ति का ब्योरा

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। सपा संस्थापक मुलायम सिंह के निधन के बाद रिक्त हुई मैनपुरी की सीट पर भाजपा और समाजवादी पार्टी दोनों एक-दूसरे को उपचुनाव में कड़ी टक्कर देने के लिए सियासी पिच को मजबूत करने में जुट गए हैं। सोमवार को समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने नामांकन दाखिल कर दिया है। सपा ने एक बार फिर से डिंपल यादव को उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है।नामांकन के साथ डिंपल की ओर से 19 पेज में अपनी पूरी संपत्ति के ब्योरा भी दिया गया है। दिए गए ब्योरा के मुताबिक, डिंपल के पास ना तो हथियार है और ना ही कोई लग्जरी कार।

फिर भी उनके पास करीब 60 लाख के हीरे, मोती और सोने के गहने मौजूद है। वहीं डिंपल पर 31 लाख से ज्यादा का कर्ज भी है। इसके अलावा पति अखिलेश यादव की संपत्ति में वह आधे की हकदार हैं। यहीं नहीं सैफाई और लखनऊ में जो संपत्ति है उसमें भी डिंपल आधे का  हक रखती हैं। डिंपल ने बैंक से लोन ले रखा है, डिंपल अपनी संपत्ति से किराया भी वसूलती हैं। जिसकी वजह से पिछले वर्ष डिंपल को तकरीबन 75 लाख से ज्यादा की कमाई हुई थी।

खासबात यह है कि डिंपल यादव के खिलाफ अभी तक किसी भी थाने में कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। डिंपल के पास 102300 रुपए और अखिलेश के पास 356010 रुपए नगद के रुप में दिखाई गई है। डिंपल के पास 2774.674 ग्राम सोने के जेवर, 203 ग्राम मोती, 127.75 कैरेट हीरे भी हैं, जिनकी कीमत मौजूदा वक्त में लगभग 46271804 रुपए हैं। डिंपल के पास 1.25 लाख का एक कंप्यूटर भी है। कुल मिलाकर डिंपल के पास 4,62,71804 रुपए की सकल संपत्ति है। डिंपल ने  बिरला सनलाइफ और जनरल इंश्योरेंश से बीमा करवा रखा है। उनके तरफ से एक्सिस बैंक लखनऊ से 5,17,000 के किराए का एग्रीमेंट करवाया गया है।  


आगे ब्योरा में बताया गया है कि एचडीएफसी बैंक इटावा में 2090358, बैंक ऑफ बडौंदा इटावा में 4632667 और 382236 रुपए की एफडीआर भी है। डिंपल के पास ऑटोस्वीप एफएफडी पंजाब और सिंध बैंक इटावा में 1168256 रुपये की है। दिल्ली के एसबीआई के बचत खाते में 5431212, एक्सिस बैंक लखनऊ के खाते में 7819981, आईसीआईसीआई लखनऊ के खाते में 9349, सिटी बैंक लखनऊ में 7819981, दूसरे खाते में 96311, तीसरे खाते में 916227, पंजाब एंड सिंध बैंक इटावा के खाते 29269, बैंक ऑफ बड़ौदा इटावा के खाते में 263787 रुपये जमा हैं।   
        

डिंपल यादव ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीकॉम की पढ़ाई की है। वहीं डिंपल ने एक्सिस बैंक से 1426500 रुपये और 1726500 रुपये का कर्ज ले रखा है। डिंपल के पास मुचहरा गांव में 5040060 रुपये की कृषि भूमि के अलावा लखनऊ व सैफई में स्थित प्लाट व मकान है। जिसमें वह बराबर की हिस्सेदार है। डिंपल यादव मूल रुप से उत्तराखंड की रहने वाली हैं। लेकिन जन्म 15 जनवरी 1978 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था। इनके पिता का नाम आरएस रावत है, जो सेना के कर्नल रह चुके हैं। वहीं इनकी माता का नाम चंपा रावत है। डिपंल की शादी साल 1999 में अखिलेश यादव के साथ हुई। 


डिंपल के नाम निर्विरोध सांसद बनने का रिकॉर्ड है। वह कन्नौज से चुनते ही यूपी से चौथी निर्विरोध सांसद चुनी गई थीं। वहीं 2009 के फिरोजाबाद उपचुनाव में उन्हें हार का समाना करना पड़ा था। 2012 में कन्नौज से पुन: जीत दर्ज की और सांसद बनीं। 2019 के आम चुनाव में कन्नौज सीट से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार मैनपुरी से सांसद बनने के लिए नामांकन किया है। अब देखना होगा की डिंपल यादव जीत दर्ज कर पाती हैं या नहीं? हालांकि इस बार के उपचुनाव में बीजेपी और सपा मे लड़ाई दिलचस्प होने की संभावना है। 

Created On :   14 Nov 2022 5:29 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story