करतारपुर कॉरिडोर खुलने से दोहरी खुशी : मोदी

Double happiness over opening of Kartarpur corridor: Modi
करतारपुर कॉरिडोर खुलने से दोहरी खुशी : मोदी
करतारपुर कॉरिडोर खुलने से दोहरी खुशी : मोदी

गुरदासपुर (पंजाब), 9 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां कहा कि गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव से पहले करतारपुर साहिब कॉरिडोर का खुलना हम सभी के लिए दोहरी खुशी लेकर आया है। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव सिख पंथ के साथ ही भारत की ही धरोहर नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए प्रेरणा पुंज हैं।

पंजाब के गुरदासपुर जिले में करतारपुर साहब कॉरिडोर का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत की एकता, भारत की रक्षा-सुरक्षा से लेकर, गुरुनानक देव जी से लेकर गुरु गोविंद जी तक हर गुरु साहब ने कई बलिदान दिए हैं। इस परंपरा को आजादी की लड़ाई और आजाद भारत की रक्षा में सिख साथियों ने पूरी शक्ति से निभाया है।

उन्होंने कहा कि इस कॉरिडोर के बनने के बाद अब गुरुद्वारा दरबार साहिब के दर्शन आसान हो जाएंगे।

मोदी ने कहा कि गुरुनानक देव ने सीख दी है कि धन तो आता जाता रहेगा लेकिन सच्चे मूल्य हमेशा रहते हैं।

करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में गुरदासपुर के भाजपा सांसद सनी देओल, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे।

Created On :   9 Nov 2019 8:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story