भारत, अमेरिका के बीच अब व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी

Extensive global strategic partnership between India, US
भारत, अमेरिका के बीच अब व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी
भारत, अमेरिका के बीच अब व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी
हाईलाइट
  • भारत
  • अमेरिका के बीच अब व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी

नई दिल्ली, 25 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों को नया आयाम दिया है और इसे उन्होंने व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी करार दिया।

हैदराबाद हाउस में यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वार्ता के बाद संयुक्त बयान में, राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि दोनों देश इस बात पर सहमत हुए हैं कि मादक पदार्थ की तस्करी से निपटने के लिए नए उपाय अपनाए जाएंगे।

प्रेस बयान के अनुसार, एडवांस अमेरिकी सैन्य सामग्री समेत 3 अरब डॉलर के रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किए गए, जिसमें अपाचे और एमएच-60 रोमियो हेलिकॉप्टरों की खरीद शामिल है।

ट्रंप ने जोर देकर कहा कि दोनों देशों के बीच इससे पहले कभी इतने बेहतर संबंध नहीं रहे। भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और अमेरिका ने रक्षा के क्षेत्र में मजबूत रणनीतिक साझेदारी पर प्रतिबद्धता दोहराई है।

इसके साथ ही कहा गया कि व्यापार के क्षेत्र में कानूनी रूपरेखा को जल्द ही धरातल पर उतारा जाएगा।

Created On :   25 Feb 2020 2:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story