छह माह में पूरा कराएं विंध्य कॉरीडोर का कार्य - मुख्यमंत्री

Get the work of Vindhya Corridor completed in six months - Chief Minister
छह माह में पूरा कराएं विंध्य कॉरीडोर का कार्य - मुख्यमंत्री
उत्तरप्रदेश छह माह में पूरा कराएं विंध्य कॉरीडोर का कार्य - मुख्यमंत्री
हाईलाइट
  • छह माह में पूरा कराएं विंध्य कॉरीडोर का कार्य - मुख्यमंत्री

डिजिटल डेस्क, मिजार्पुर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी शनिवार को विंध्यवासिनी माता के दरबार में मत्था टेकने पहुंचे। सोमवार से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र को लेकर मुख्यमंत्री ने विंध्याचल मंदिर और यहां निमार्णाधीन विंध्य कॉरीडोर का स्थलीय निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को छह माह में विंध्य कॉरीडोर के काम को पूरा करने के निर्देश दिये हैं। इससे पहले सीएम योगी राजकीय हेलीकॉप्टर से मिर्जापुर पुलिस लाइन पहुंचे। यहां केंद्रीय राज्यमंत्री उद्योग एवं वाणिज्य और मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने उनका स्वागत किया।

मुख्यमंत्री सीधे विंध्याचल मंदिर में मां विंध्यवासिनी के दरबार पहुंचे। यहां उन्होंने विंध्याचल देवी का विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया। मुख्यमंत्री ने यहां निमार्णाधीन भव्य विंध्य कॉरीडोर प्रोजेक्ट का भी निरीक्षण किया। मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मुख्यमंत्री को निर्माण कार्य से संबंधित जानकारियां दीं।

सीएम ने विंध्य कॉरीडोर के मॉडल का भी अवलोकन किया और निर्माण के प्रोजेक्ट मैनेजर से सभी कार्य तय समय में एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराने के निर्देश दिये। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश मेश्राम भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने इसके बाद मिजार्पुर आयुक्त कार्यालय सभागार में अफसरों के साथ बैठक कर विंध्य कॉरीडोर के प्रगति एवं नवरात्र मेला के तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने समयबद्ध तरीके से निर्माण कार्य में तेजी लाते हुये हर हाल में अगले छह माह के अन्दर पूर्ण करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कारीगरों एवं मजदूरों की संख्या बढ़ाते हुये तीन शिफ्ट में कार्य कराने के निर्देश दिये। साथ ही समयबद्धता एवं गुणवत्ता पर ध्यान देते हुये जिला प्रशासन द्वारा प्रगति की समीक्षा कर प्रगति रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए कहा। सीएम ने निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाले पत्थरों के तराशने के लिए वर्कशाप लगाने का भी सुझाव दिया। उन्होंने अफसरों से कहा कि नवरात्र मेला को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के लिये सभी बुनियादी सुविधाएं बेहतर ढंग से उपलब्ध करायी जाएं।

मुख्यमंत्री ने मिर्जापुर सहित पूरे विन्ध्याचल मेला क्षेत्र में स्वच्छता के लिए सैनिटाइजेशन और साफ सफाई कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मेला में श्रद्धालुओं के लिये बेहतर पाकिर्ंग, शौचालय, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधाए, सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था के भी निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने तीन दिन के अन्दर मिजार्पुर नगर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से कमर तोड़ ब्रेकर हटाकर टेबल टाप स्पीड ब्रेकर बनाने का निर्देश दिया।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   24 Sept 2022 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story