- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- Give Bharatharatna to Ashok Singhal: Subramanian Swamy
दैनिक भास्कर हिंदी: सुब्रमण्यम स्वामी की केंद्र सरकार से मांग, अशोक सिंघल को भारत रत्न दिया जाए

हाईलाइट
- अशोक सिंघल को भारतरत्न दें : सुब्रमण्यम स्वामी
नई दिल्ली, 9 नवंबर (आईएएनएस)। अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को फैसला सुना दिया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्र सरकार से विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंघल को मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारतरत्न देने की मांग की।
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया, जीत के इस मौके पर श्री अशोक सिंघल को याद करें। नमो (नरेंद्र मोदी) सरकार को तत्काल उन्हें भारतरत्न देने की घोषणा कर देनी चाहिए।
उन्होंने कहा, भगवान ने जब मंदिर के पुनर्निर्माण की शुरुआत चाही, तभी यह फैसला दिया जा रहा है। जय श्री राम।
राम मंदिर आंदोलन में सिंघल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अयोध्या फैसले पर राजनाथ, केजरीवाल ने की सौहार्द बनाए रखने की अपील
दैनिक भास्कर हिंदी: ब्रिटिश साम्राज्य से पहले राम चबूतरा, सीता रसोई की पूजा के सबूत : एससी
दैनिक भास्कर हिंदी: अयोध्या मामले में फैसले के पहले लालू ने कहा, ये गांधी का देश है
दैनिक भास्कर हिंदी: अयोध्या मामला : मायावती ने की शांति की अपील, अखिलेश ने रद्द किए कार्यक्रम
दैनिक भास्कर हिंदी: अयोध्या पर फैसला आने को लेकर खुश हूं : हिंदू महासभा के अधिवक्ता