बिहार में शहद कारोबार पर ध्यान दे सरकार : कांग्रेस

Government should focus on honey business in Bihar: Congress
बिहार में शहद कारोबार पर ध्यान दे सरकार : कांग्रेस
बिहार में शहद कारोबार पर ध्यान दे सरकार : कांग्रेस

डिजिटल डेस्क, पटना, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस ने सरकार से मधुमक्खी पालन उद्योग पर ध्यान देने की मांग करते हुए शहद कारोबार को बढ़ावा देने की जरूरत बताई है। कांग्रेस का कहना है कि बिहार के मुजफ्फरपुर में 10 हजार से ज्यादा लोग मधुमक्खी पालन से जुड़े हुए हैं।

बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने दावा करते हुए कहा कि देश भर में सबसे अधिक शहद का उत्पादन मुजफ्फरपुर में होता है। उन्होंने कहा कि यहां करीब 10 हजार लोग मधुमक्खी पालन से सीधे तौर पर जुड़े हैं जबकि अप्रत्यक्ष रूप से इस कारोबार में 50 हजार से अधिक लोग शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि लीची की खुशबू और मिठास वाली शहद की देश भर में विशेष मांग रहती है, लेकिन आज खुद मधुमक्खी पालक परेशान हैं। मौसम में इस साल बदलाव के कारण लीची के पेड़ों से फूल खत्म होने के बाद मधुमक्खियों को खाना नहीं मिल पा रहा है और न ही फूलों से पराग मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि मधुमक्खी पालक चीनी का घोल बनाकर मधुमक्खियों को बचाने की कोशिश कर रहें हैं। फूल का पराग नहीं मिलने से मधुमक्खियां काफी संख्या में मर रही हैं। ललन ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन ने 15 दिन पहले कृषि कार्यों में छूट की तरह ही मधुमक्खी पालकों को भी एक जगह से दूसरे जगह बक्से को ले जाने के लिए पास निर्गत किया जाने की बात कही थी लेकिन अभी तक मधुमक्खी पालक इस सुविधा से वंचित हैं।

 

Created On :   25 April 2020 7:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story