गुजरात बना सियासी अखाड़ा, अरविंद केजरीवाल को पुलिस ने ऑटो में बैठने से रोका, जमकर हुआ बवाल, वीडियो वायरल
डिजिटल डेस्क, गांधी नगर। गुजरात में सियासी जंग जारी है। जैसे-जैसे गुजरात विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी गरमी बढ़ती ही जा रही है। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात दौरे पर हैं। आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनावी तैयारी में जुट चुकी है।
सीएम केजरीवाल भी जनता की नब्ज टटोलने में लगे हैं। सोमवार को केजरीवाल ने ऑटो चालकों के साथ संवाद किया था। इसी दौरान एक ऑटो चालक ने उन्हें अपने घर पर डिनर के लिए आमंत्रित किया था। केजरीवाल ने इस आमंत्रण को स्वीकार कर लिया और रात आठ बजे के करीब उसके घर पहुंचने का समय तय किया था। लेकिन दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल की सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ऑटो में बैठकर जाने की इजाजत नहीं दी।
— AAP Gujarat । Mission2022 (@AAPGujarat) September 12, 2022
जानें पूरा मामला
गौरतलब है कि केजरीवाल सोमवार को ऑटो चालकों के साथ बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान विक्रम ललतानी नाम के ऑटो ड्राइवर ने सीएम अरविंद केजरीवाल से कहा कि मैं आपका बड़ा फैन हूं। मैंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा था, जिससे पता चला कि आप एक ऑटो चालक के घर रात भोजन करने गए थे। क्या आप मेरे घर भी रात के खाने के लिए आएंगे? इस पर केजरीवाल ने खुशी से हामी भर ली और कहा कि पंजाब में ऑटो वाले मुझसे प्यार करते हैं और यहां भी मुझे काफी प्रेम कर रहे हैं। केजरीवास ने चालक से कहा कि आप आठ बजे आइए हम आपके साथ घर ऑटो से चलेंगे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 12, 2022
इस दौरान ललतानी सिर हिलाकर अपनी तरफ से खुशी जाहिर की। लेकिन सुरक्षा का हवाला देते हुए गुजरात पुलिस ने ऑटो में बैठ कर जाने से मना कर दी। जिसके बाद बीच रोड़ पर नेताओं व पुलिस के बीच काफी नोंकझोंक हुई। हालांकि, बाद में केजरीवाल अपने साथी नेताओं के साथ ऑटो चालक के घर रात्रि भोजन पर पहुंचे। इसको लेकर आप की ओर से ट्वीट भी किया गया। जिसमें कहा गया कि बीजेपी लाख कोशिश करे लेकिन हम रूकने वाले नहीं हैं।
सिसोदिया ने बीजेपी को घेरा
इस पूरे मामले को लेकर आप सरकार में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि भाजपा वाले जनता के नेता को जनता के बीच जाने से रोक रहे हैं। केजरीवाल से बीजेपी डरती है।
— Manish Sisodia (@msisodia) September 12, 2022
Created On :   12 Sept 2022 10:24 PM IST