सीएम धामी के नए जिले बनाने की बात पर हरदा ने ली चुटकी

Harda took a jibe at CM Dhamis talk of creating a new district
सीएम धामी के नए जिले बनाने की बात पर हरदा ने ली चुटकी
उत्तराखंड सियासत सीएम धामी के नए जिले बनाने की बात पर हरदा ने ली चुटकी

डिजिटल डेस्क, देहरादून। सीएम धामी ने जिले बनाने की बात कही और जल्द इस पर मंथन करने की बात सामने आई तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने साफ कहा कि क्या जिले बनाने वाली खबर में कुछ सच्चाई है! केवल ध्यान हटाने के लिए यह शिगुफा छोड़ा जा रहा है कि कॉमन सिविल कोड, कोई कह रहा है भू कानून ताकि जो चूल्हे हिल गई हैं, भाजपा की भर्ती घोटाले और अन्य घोटालों से उससे ध्यान हटाया जा सके।

हरीश रावत के अनुसार अगर सरकार सच में जिले बनाना चाहती हैं तो मैं सीएम धामी को बधाई दूंगा और कहूंगा कि हमने पूरा होमवर्क किया हुआ हैं, ऐसे में अगर आप इसको आगे बढ़ाएंगे तो आप सिकंदर साबित होंगे, वहीं हरीश रावत ने साफ कहा की अगर जिले बन रहे हैं तो कमीशनरी भी बनाई जाए जिससे काम आसान हो।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   31 Aug 2022 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story