आईएएस सुनील कुमार गुप्ता को उपराष्ट्रपति का सचिव नियुक्त किया गया

IAS Sunil Kumar Gupta appointed as Secretary to Vice President
आईएएस सुनील कुमार गुप्ता को उपराष्ट्रपति का सचिव नियुक्त किया गया
नई दिल्ली आईएएस सुनील कुमार गुप्ता को उपराष्ट्रपति का सचिव नियुक्त किया गया

डिजिटल डेस्क,  नई दिल्ली। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का सचिव नियुक्त किया गया है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने अपने एक आदेश में इस नियुक्ति को मंजूरी दी। भारत के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के सचिव के रूप में आईएएस अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता को नियुक्त करने का आदेश बुधवार को निकाला गया। सुनील कुमार गुप्ता 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और इस समय अपने कैडर पश्चिम बंगाल में कार्यरत हैं।

आदेश में कहा गया है कि सुनील कुमार गुप्ता को प्रतिनियुक्ति पर लाया गया है और पदभार संभालने से लेकर 31 दिसंबर 2023 में अपने सेवानिवृत्त होने तक वो इस पद पर बने रहेंगे। जानकारी के मुताबिक जगदीप धनखड़ जब पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे, उस वक्त सुनील कुमार गुप्ता उनके साथ काम कर चुके हैं।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   17 Aug 2022 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story