इजरायली सेना ने फिर किया गाजा पर अटैक, आसमान तक नजर आईं आग की लपटें

Israeli army again attacked Gaza,
इजरायली सेना ने फिर किया गाजा पर अटैक, आसमान तक नजर आईं आग की लपटें
इजरायली सेना ने फिर किया गाजा पर अटैक, आसमान तक नजर आईं आग की लपटें
हाईलाइट
  • इजरायली सेना ने गाजा में फिर किया हमला

गाजा, 16 जून (आईएएनएस)। इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं। इससे पहले गाजा ने आग लगने वाले गुब्बारे से इजरायल पर हमला किया था। गाजा सिटी में बुधवार तड़के धमाकों की आवाजें सुनी गई।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को गाजा से कई गुब्बारे इजरायल में भेजे गए थे, जिससे कई बार आग लगी।

21 मई को दोनों पक्षों के बीच संघर्ष विराम में 11 दिनों की लड़ाई समाप्त होने के बाद से यह पहला बड़ा हमला है।

इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने एक बयान में कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने खान यूनिस और गाजा शहर में हमास द्वारा संचालित सैन्य परिसरों को निशाना बनाया।

यह तुरंत स्पष्ट नहीं है कि हवाई हमलों में कोई घायल हुआ है या नहीं।

हमास के एक प्रवक्ता ने ट्विटर पर बयान में कहा कि फिलिस्तीनी अपना बहादुर प्रतिरोध जारी रखेंगे और अपने अधिकारों की रक्षा करेंगे जब तक कि कब्जा करने वालों को हमारी पूरी जमीन से निष्कासित नहीं किया जाता। इजराइल की अग्निशमन सेवा ने कहा कि गाजा से पहले लॉन्च किए गए आग लगाने वाले गुब्बारों ने दक्षिणी इजराइल में समुदायों द्वारा खेतों में कम से कम 20 जगह आग लगाई।

 

 

Created On :   16 Jun 2021 4:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story