आजाद के इस्तीफे पर बोले जम्मू कश्मीर भाजपा प्रभारी- कांग्रेस में चरम पर है अंतर्कलह
- कांग्रेस में घुटन का वातावरण
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू कश्मीर के प्रभारी तरुण चुग ने गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस की आचोलना करते हुए कहा कि इससे यह जाहिर होता है कि कांग्रेस पार्टी की अंतर्कलह चरम पर है और कांग्रेस में घुटन का वातावरण है।
पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए तरुण चुग ने कहा कि उनका (आजाद) इस्तीफा कांग्रेस पार्टी का आंतरिक मसला है और इस बारे में कांग्रेस को ही सोचना है। उन्होने कहा कि कि नेता को पार्टी में रहना है या नहीं रहना है, यह उनकी व्यक्तिगत सोच है लेकिन इससे यह जाहिर होता है कि कांग्रेस पार्टी की अंतर्कलह चरम पर है और कांग्रेस में घुटन का वातावरण है।
उन्होने आजाद जैसे नेताओं की दुविधा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि धोखाधड़ी और जालसाजी में लिप्त नेता और नेतृत्व को बचाने के लिए एक राजनीतिक दल ने सत्याग्रह जैसे पवित्र शब्द का प्रयोग किया और इसके लिए अपनी पूरी पार्टी को झोंक दिया। उन्होने कहा कि यह कांग्रेस को तय करना है कि कौन उनका नेता रहे हैं या कौन नहीं रहे, लेकिन देश की जनता अब भ्रष्टाचार और वंशवादी शासन को बर्दास्त करने को तैयार नहीं है।
हालांकि भाजपा के साथ गुलाम नबी आजाद के आने के सवाल पर प्रतिक्रिया देने से बचते हुए चुग ने सिर्फ इतना ही कहा कि भाजपा, प्रदेश में अपने स्तर पर अपनी पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए काम कर रही है।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   26 Aug 2022 9:00 PM IST