स्कूलों का दौरा करने के आप के दावे को केरल के मंत्री ने नकारा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल के शिक्षा और श्रम मंत्री वासुदेवन शिवनकुट्टी ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) की नेता व विधायक आतिशी मर्लेना के इस दावे का खंडन किया कि उनके राज्य के अधिकारियों ने दिल्ली के शिक्षा मॉडल को समझने के लिए उनके निर्वाचन क्षेत्र में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का दौरा किया था।
आतिशी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा था, कालकाजी स्थित एक स्कूल में केरल के अधिकारियों की मेजबानी करना अद्भुत रहा। वे अपने राज्य में हमारे शिक्षा मॉडल को समझने और लागू करने के इच्छुक थे। सहयोग के माध्यम से विकास, यह अरविंद किजरीवाल सरकार का राष्ट्र निर्माण का तरीका है।
इसके जवाब में शिवनकुट्टी ने लिखा : केरल के शिक्षा विभाग ने दिल्ली मॉडल के बारे में जानने के लिए किसी को नहीं भेजा है। साथ ही, पिछले महीने केरल मॉडल का अध्ययन करने के लिए दिल्ली से आए अधिकारियों को यहां सभी तरह की सहायता दी गई थी। हम जानना चाहेंगे कि आप विधायक ने किन अधिकारियों का स्वागत किया।
हालांकि, आतिशी ने रविवार को कहा कि सीबीएसई स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन और कन्फेडरेशन ऑफ केरल सहोदय कॉम्प्लेक्स के एक-एक अधिकारी ने कालकाजी स्थित डॉ. बी.आर. अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का दौरा किया था।
उन्होंने रविवार की दोपहर में ट्वीट किया, डॉ. बी.आर. अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस, कालकाजी और सीबीएसई स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के क्षेत्रीय सचिव विक्टर टी.आई और केरल सहोदय परिसरों के परिसंघ डॉ. एम. दिनेश बाबू ने कल दौरा किया था।
(आईएएनएस)
Created On :   24 April 2022 7:00 PM IST