मेरे जाने से उत्तराखंड में कांग्रेस का सब कुछ खत्म : किशोर उपाध्याय

Kishor Upadhyay says Congress lost everything in Uttarakhand with my departure
मेरे जाने से उत्तराखंड में कांग्रेस का सब कुछ खत्म : किशोर उपाध्याय
बड़ा बयान मेरे जाने से उत्तराखंड में कांग्रेस का सब कुछ खत्म : किशोर उपाध्याय
हाईलाइट
  • मेरे जाने से उत्तराखंड में कांग्रेस का सब कुछ खत्म : किशोर उपाध्याय

डिजिटल डेस्क, टिहरी(उत्तराखंड)। उत्तराखंड की टिहरी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार किशोर उपाध्याय ने दावा किया है कि उनके पार्टी छोड़ने से राज्य में कांग्रेस का सबकुछ खत्म हो गया है।

उत्तराखंड के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष रहे उपाध्याय ने गत 27 जनवरी को पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामा था जिसके बाद उन्हें टिहरी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है। इस सीट से उपाध्याय वर्ष 2002 और 2007 में चुनाव जीत चुके हैं।

चुनाव प्रचार अभियान के बीच आईएएनएस को दिये गये साक्षात्कार में उपाध्याय ने कहा कि उन्हें कांग्रेस में बार-बार बेइज्जत किया गया इसी वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ी थी।

उन्होंने कहा, मुझे लगातार 17 बार बेइज्जत किया गया और मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं। कांग्रेस में मैंने जनता के मुद्दों को उठाया और इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी लिखा। राज्य के प्रभारी केंद्रीय मंत्री ने मुझसे संपर्क किया। भाजपा के नेताओं ने मुझे आश्वासन दिया कि उत्तराखंड के लोगों की सभी जायज मांगें शीघ्र पूरी की जायेंगी और इसी कारण से मैं भाजपा में शामिल हुआ।

अपनी महत्वपूर्ण मांगों के बारे में जानकारी देते हुए श्री उपाध्याय ने कहा कि वह वन अधिकार कानून 2006 को लागू किये जाने, उत्तराखंड के स्थानीय निवासियों को अन्य पिछड़ा वर्ग का दर्जा देने और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधा देने की मांग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, पिछले साल केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को यह अधिकार दिया कि वे खुद ही चिह्न्ति करके ओबीसी की सूची बनायें। भाजपा नेतृत्व ने मुझे आश्वस्त किया है कि मेरी मांग पूरी की जायेगी लेकिन आचार संहिता लागू होने के कारण इसमें देर हुई और जैसे ही चुनाव के बाद सरकार गठित होगी, तो जरूरी कार्रवाई शीघ्र होगी।

टिकट न मिलने के कारण पार्टी छोड़ने के कांग्रेस के दावे पर उपाध्याय ने कहा,उत्तराखंड में कांग्रेस के दो ही नेता थे, मैं खुद और हरीश रावत। मैंने राज्य में कांग्रेस की जगह बनायी और मेरा योगदान हरीश रावत से अधिक रहा। कांग्रेस ने मेरी सलाह पर चार-पांच टिकट देने का प्रस्ताव भी मेरे सामने रखा और इसके लिए मैं उनका धन्यवाद देता हूं। लेकिन इसमें मेरा मुद्दा नहीं है, यह उन मुद्दों को लेकर है, जिसके लिए मैं लड़ाई कर रहा हूं।

उपाध्याय ने क हा कि भाजपा ने लोगों को लेकर उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है और यही एकमात्र कारण है जिसकी वजह से वह भाजपा से जुड़े हैं।

उन्होंने कहा, मैं अपनी तारीफ नहीं कर रहा हूं लेकिन टिहरी की जनता ने मुझे बहुत ताकत दी है, जिसके कारण कांग्रेस और भाजपा दोनों ने अंतिम समय में यहां से अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। मैं समर्थन के लिए टिहरी के लोगों के प्रति आभारी हूं।

उपाध्याय ने कहा, कांग्रेस छोड़कर भले ही मैंने कुछ खोया हो लेकिन मेरे पार्टी छोड़ने से उत्तराखंड में कांग्रेस ने सबकुछ खो दिया।

उपाध्याय अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, हर माह के एक गैस सिलेंडर, निशुल्क पानी और बिजली, निशुल्क शिक्षा और उपचार तथा जंगनी जानवरों के हमले में जान गंवाने वालों के परिजनों को 25 लाख रुपये का मुआवजा तथा एक सरकारी नौकरी देने का वादा कर रहे हैं।

(आईएएनएस)

Created On :   6 Feb 2022 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story