नड्डा ने जापानी प्रतिनिधिमंडल से की बातचीत

Know BJPs initiative: Nadda talks with Japanese delegation
नड्डा ने जापानी प्रतिनिधिमंडल से की बातचीत
बीजेपी को जानें पहल नड्डा ने जापानी प्रतिनिधिमंडल से की बातचीत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को बीजेपी की भाजपा को जानो पहल के तहत जापानी राजनीतिक प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ बातचीत की। जापानी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) की नीति अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष कोइची हागिदुआ; भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी; तोशिफुमी उशिकुबो- एलडीपी, और हागिउडा के निजी सचिव; टोयोनोरी नकाई- एलडीपी, नीति अनुसंधान परिषद के निदेशक शामिल थे।

मुलाकात के बाद, नड्डा ने ट्वीट किया: बीजेपी मुख्यालय में जापान की सत्तारूढ़ एलडीपी की नीति अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष के साथ मेरी बहुत ही गहन बैठक हुई। हमने लोगों से लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने के विभिन्न तरीकों पर चर्चा की और इंडो पैसिफिक में भारत-जापान संबंधों के महत्व पर भी जोर दिया।

जापानी प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों में शामिल थे- मकोतो हयाशी, उप महानिदेशक, दक्षिण पूर्व और दक्षिण पश्चिम एशियाई मामलों के विभाग, जापान के विदेश मंत्रालय; भारत में जापान के दूतावास में मंत्री सेइचिरो तागुची; मासुओ कुरेमुरा, निदेशक, अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग मंत्रालय; यूहेई यामानाका, उप निदेशक, जापान के विदेश मंत्रालय के दक्षिण पश्चिम एशिया प्रभाग और दिल्ली में जापान के दूतावास के द्वितीय सचिव मिदोरी सैतो कामता। इसके साथ ही नड्डा ने बीजेपी को जानो पहल के तहत अब तक 46 विदेशी दूतों से बातचीत की है।

 

 (आईएएनएस)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   11 Jan 2023 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story