कोविड-19: राष्ट्रपति कोविंद आज करेंगे सभी राज्यपालों और उप-राज्यपालों को संबोधित

Kovid-19: President will address all governors and lieutenants today
कोविड-19: राष्ट्रपति कोविंद आज करेंगे सभी राज्यपालों और उप-राज्यपालों को संबोधित
कोविड-19: राष्ट्रपति कोविंद आज करेंगे सभी राज्यपालों और उप-राज्यपालों को संबोधित
हाईलाइट
  • कोविड-19 : राष्ट्रपति आज करेंगे सभी राज्यपालों और उप-राज्यपालों को संबोधित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली (आईएएनएस)। कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद शुक्रवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देश के सभी राज्यपालों और उप-राज्यपालों को संबोधित करेंगे।

इस दौरान उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के भी अपने आवास से इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में शामिल होने की उम्मीद है। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी सहित शीर्ष स्वैच्छिक संगठनों भी इसमें भाग लेंगे। रेड क्रॉस पूरे भारत में अपने सामाजिक आपातकाल और मानवीय कार्यक्रमों के लिए जाना जाता है।आधिकारिक सूत्रों ने आईएएनएस से कहा कि सात से आठ राज्य ऐसे हैं, जहां कोविड-19 के चलते संकट गंभीर है, ऐसे में राष्ट्रपति इस बारे में विस्तृत बातचीत कर सकते हैं।

 

Created On :   27 March 2020 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story