पशुधन मंत्री बोले, दिसम्बर तक सड़कों में नहीं दिखाई देंगे निराश्रित पशु

Livestock Minister said, destitute animals will not be seen in the roads till December
पशुधन मंत्री बोले, दिसम्बर तक सड़कों में नहीं दिखाई देंगे निराश्रित पशु
उत्तरप्रदेश पशुधन मंत्री बोले, दिसम्बर तक सड़कों में नहीं दिखाई देंगे निराश्रित पशु

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी के पशुधन व दुग्ध विकास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि दिसंबर 2022 तक निराश्रित पशु सड़कों, खेतों और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं दिखाई पड़ेंगे। बुधवार को मंत्री धर्मपाल सिंह ने पत्रकारों से कहा कि राज्य के ग्रामीण इलाकों में निराश्रित व आवारा पशुओं की बड़ी समस्या अब खत्म होने वाली है। इसके लिए सरकार ने योजना बना ली है। विकास खंड स्तर पर कान्हा पशु उपवन का निर्माण शुरू किया गया है, जहां दो से तीन हजार पशुओं को हर उपवन में रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि अब पशुपालकों के दरवाजे पर पशुओं का इलाज करने के लिए मोबाइल वैन पहुंचेगी जिसमें डाक्टर, दवाएं और अन्य स्टाफ होगा। 1962 नंबर पर काल करने पर एक घंटे में वैन पहुंचेगी।

मंत्री ने बताया कि यूपी में अब गायों का दूध खरीदने के साथ ही उनका गोबर भी खरीदा जाएगा। गोबर दो रुपये प्रति किलो की दर से सरकार खरीदेगी। जिलों में भूसा बैंक बनाए गए हैं और गोचर भूमि खाली कराकर चारे का प्रबंध किया जा रहा है। पशुओं को संक्रामक रोगों से बचाने के लिए टीके लगाने के साथ उनकी टैगिंग भी की जा रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   29 Jun 2022 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story