मध्य प्रदेश के मंत्री ने लिखवाया सड़क सुधार का पंचनामा
डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। मध्यप्रदेश कि पर्यटन विकास निगम का एक विज्ञापन खूब चर्चा में रहा है एमपी अजब है सबसे गजब है, यह दो लाइन यूं ही नहीं बनी होंगी, क्योंकि वाकई में कई अजब और गजब मामले सामने आते हैं। अब देखिए न ग्वालियर की खस्ताहाल सड़कों की सुधार के लिए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने तो नगर निगम के अफसरों से पंचनामा ही लिखवा लिया है।
राज्य के कई इलाकों की खस्ताहाल सड़कें चर्चाओं में हैं, इनमें ग्वालियर भी एक है। यहां से विधायक और शिवराज सिंह चौहान सरकार के ऊर्जा मंत्री तोमर ने सड़कों की हालत सुधारने तक जूते और चप्पल पहनना ही छोड़ दिया है अब मंत्री जी नंगे पांव घूमते हैं।
पहले मंत्री ने जूते और चप्पल पहनना छोड़ा तो अब उन्होंने सड़कों की हालत को दुरुस्त कराने के लिए अधिकारियों से एक पंचनामा भरवाया, जिसमें अधिकारियों ने 30 जनवरी तक सड़कों की हालत सुधारने का वादा किया है, यह पंचनामा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ज्ञात हो कि राजधानी की सड़कों की हालत को लेकर मुख्यमंत्री चौहान भी अफसरों की क्लास ले चुके हैं। यही आलम राज्य के कई इलाकों की सड़कों का है।
(आईएएनएस)।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   1 Nov 2022 8:30 PM IST