हुगली में ममता के बिगड़े बोल: पीएम मोदी को बताया देश का सबसे बड़ा दंगाबाज, कहा- मैं विधानसभा चुनाव में गोलकीपर बनूंगी

Mamta Banerjee told PM Modi the countrys biggest rioter
हुगली में ममता के बिगड़े बोल: पीएम मोदी को बताया देश का सबसे बड़ा दंगाबाज, कहा- मैं विधानसभा चुनाव में गोलकीपर बनूंगी
हुगली में ममता के बिगड़े बोल: पीएम मोदी को बताया देश का सबसे बड़ा दंगाबाज, कहा- मैं विधानसभा चुनाव में गोलकीपर बनूंगी

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में इस साल अप्रैल-मई में हाई वोल्टेज चुनाव होने की उम्मीद है। विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुगली जिले के साहगंज में सार्वजनिक सभा के दो दिन बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चौतरफा हमला बोला। लेकिन, इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई और पीएम मोदी को देश का सबसे बड़ा दंगाबाज कह दिया।

बनर्जी ने कहा कि बीजेपी बंगाल में एक भी गोल नहीं कर पाएगी। मैं विधानसभा चुनाव में गोलकीपर बनूंगी। उन्होंने इस दौरान तृणमूल के चुनाव स्लोगन खेला होबे (वहां खेल होगा) को भी दोहराया। उन्होंने कहा कि बंगाल पर बंगाल शासन करेगा। बंगाल पर गुजरात शासन नहीं करेगा। मोदी बंगाल पर शासन नहीं करेगा। बंगाल पर गुंडे और बदमाश राज नहीं करेंगे।

ट्रंप से भी खराब दुर्भाग्य पीएम मोदी और BJP का
बनर्जी ने आगे कहा कि ट्रंप से भी खराब दुर्भाग्य पीएम मोदी और भाजपा का इंतजार कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे ट्रम्प को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने में मदद करने के लिए गए थे। ट्रम्प के भाग्य का फैसला हो गया है। उनकी किस्मत का फैसला बहुत जल्द होगा।

वे खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और हमें कोयला चोर कह रहे हैंं
तृणमूल कांग्रेस के सुप्रीमो ने मंगलवार को पार्टी के लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी से पूछताछ के लिए भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वे मेरे घर में प्रवेश कर रहे हैं और हमारी बहू को कोयला चोर कह रहे हैं। वे माताओं और बहनों को कोयला चोर कह रहे हैं। वे खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। दुगार्पुर में उस होटल का मालिक कौन है जहां भाजपा नेता रहते हैं। क्या वह कोयला चोर नहीं है?

TMC, भाजपा में सीधी टक्कर
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस 10 साल से बंगाल की सत्ता में है। TMC ने यहां 2011 में 184 और 2016 में 211 सीटें जीती थीं। इस बार TMC की बड़ी लड़ाई भाजपा से है। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद भाजपा विधानसभा चुनाव में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है। 

Created On :   24 Feb 2021 2:32 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story