- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- Meet Bihar’s new ministers, Nitish keeps home, health goes to BJP
दैनिक भास्कर हिंदी: Bihar Cabinet: मिलिए बिहार के नए मंत्रियों से, नीतीश के पास होम, बीजेपी को मिला स्वास्थ

डिजिटल डेस्क, पटना। कैबिनेट के 14 मंत्रियों के शपथ लेने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभागों की घोषणा की। यह पहली बार है जब बिहार में दो उप मुख्यमंत्री होंगे। बिहार में नई सरकार में सात मंत्री भाजपा से, पांच जेडीयू से और एक-एक मंत्री एचएएम और वीआईपी से है। नीतीश कुमार ने होम पोर्टफोलियो अपने पास रखा है। इसके अलावा सामान्य प्रशासन, विजिलेंस, इलेक्शन और कई अन्य विभाग जो अभी तक वितरित नहीं किए गए हैं वो उनके पास है। इस तरह से सारे अहम और भारी भरकम मंत्रालय जेडीयू ने एक बार फिर बरकरार रखे हैं।
Bihar portfolio allocation: Nitish Kumar keeps Home Department, General Administration and Vigilance
— ANI (@ANI) November 17, 2020
Deputy CM Tarkishore Prasad gets Finance, Urban Development, and Deputy CM Renu Devi gets Panchayati Raj, Backward cast upliftment and Industry pic.twitter.com/73trFnzFgK
किसे मिला कौनसा विभाग?
-नीतीश कुमार ने अपने पास गृह मंत्रालय, सामान्य प्रशासन, विजिलेंस समेत वह विभाग रखें हैं, जिन्हें अन्य मंत्रियों को आवंटित नहीं किया गया है।
-डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को वित्त एवं वाणिज्य कर विभाग, वन एवं पर्यावरण विभाग, इंफरमेशन टेक्नोलॉजी, आपदा एवं शहरी विकास विभाग दिया गया है।
-डिप्टी सीएम रेणु देवी को पंचायती राज विभाग, पिछड़ी जाति उत्थान एवं अतिपिछड़ा कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
-नीतीश के खास अशोक चौधरी को भवन निर्माण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और समाज कल्याण विभाग दिया गया है।
-जदयू के विजेंद्र यादव को ऊर्जा,प्लानिंग, फूड एंड कंज्यूमर अफेयर्स दिया गया है।
-मेवालाल चौधरी पहली बार मंत्री बने हैं, उन्हें शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
-पूर्व विधान सभा स्पीकर विजय चौधरी को ग्रामीण कार्य एवं ग्रामीण विकास विभाग दिया गया है।
-शीला देवी को परिवहन एवं हम के संतोष सुमन को लधु जल सिंचाई एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग मिला है।
-वीआइपी के मुकेश सहनी को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग दिया गया है।
भाजपा के मंत्रियों को मिले ये विभाग
-भाजपा के मंगल पांडेय को स्वास्थ्य, कला एवं संस्कृति एवं पथ निर्माण विभाग दिया गया है।
-अमरेंद्र प्रताप सिंह को कृषि, कोऑपरेटिव और गन्ना विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
- रामप्रीत पासवान को पीएचईडी विभाग (PHED) की जिम्मेदारी मिली है।
- जीवेश कुमार को पर्यटन, श्रम एवं माइंस विभाग दिया गया है।
-रामसूरत राय को राजस्व एवं विधि विभाग की जिम्मेदारी मिली है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार में छठ पर्व की तैयारी शुरू, बाजारों में रौनक बढ़ी
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार : तेजस्वी ने नीतीश को शुभकामना देते किया कटाक्ष
दैनिक भास्कर हिंदी: सातवीं बार बिहार का मुख्यमंत्री बनने पर पीएम मोदी और गृहमंत्री ने दी नीतीश कुमार को बधाई
दैनिक भास्कर हिंदी: Bihar: नीतीश कुमार ने सातवीं बार बने मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम पद के लिए तार किशोर और रेणु देवी ने शपथ ली