भारत जोड़ो यात्रा पर कांग्रेस मुख्यालय में बैठक खत्म, तीन तरह के पद यात्री होंगे शामिल

Meeting ends at Congress Headquarters on Bharat Jodi Yatra, three types of post travelers will be involved
भारत जोड़ो यात्रा पर कांग्रेस मुख्यालय में बैठक खत्म, तीन तरह के पद यात्री होंगे शामिल
मध्य प्रदेश भारत जोड़ो यात्रा पर कांग्रेस मुख्यालय में बैठक खत्म, तीन तरह के पद यात्री होंगे शामिल

डिजिटल डेस्क, भोपाल। बैठक के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बताया कि, देश में पहली बार इतना बड़ा जनसंपर्क अभियान होने जा रहा है। भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को शाम 5 बजे कन्याकुमारी में एक पब्लिक रैली होगी, जिसमें राहुल गांधी रहेंगे। तमिल, केरला आदि के लोग शामिल होंगे। इस यात्रा में तीन तरह के पद यात्री शामिल होंगे। 100 पद यात्री जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलेंगे। वहीं 100 ऐसे पद यात्री होंगे जिनके राज्यों से यात्रा नहीं गुजरेगी और 100 ऐसे यात्री होंगी जिनके राज्य से यह यात्रा निकलेगी।

उन्होंने आगे कहा, देश में सभी जगह 8 तारीख को सुबह 7 बजे हमारी पदयात्रा शुरू होगी, उसमें हर ब्लॉक में, हर असेम्बली सेग्रमेंट में 10 किलोमीटर की पदयात्रा करनी है। लक्ष्य हमारा यह है कि इन 5 महीनों में हर घर तक, हर परिवार तक हमारा जनसंपर्क होगी और देश में मौजूदा हालातों को बताएंगे।

दरअसल जिन राज्यों से पदयात्रा नहीं गुजरेग, वहाँ की मिट्टी और वहाँ का पानी, वहाँ के पदयात्री लेकर आएंगे और उस मिट्टी को इस पदयात्रा में, जिन राज्यों से गुजर रहे हैं, जहाँ पर नाइट हॉल्ट होगा, वहाँ पर उस मिट्टी का प्रयोग और पानी का प्रयोग किया जाएगा, वहाँ पेड़ लगाए जाएंगे, ताकि हमेशा हमारी इस पदयात्रा की स्मृति उन इलाकों में रहे। साथ ही इस यात्रा में पीसीसी प्रेसीडेंट और सीएलपी लीडर्स को भी पदयात्रा में शामिल होना है और जिन-जिन परिवारों से वह जाकर मिलेंगे, उसकी जानकारी भी कंट्रोल और पीसीसी कंट्रोल में दी जाएगी।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   29 Aug 2022 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story