कोरोना वायरस की वजह से नहीं पहुंच पाए मोबाइल : अमरिंदर सिंह
- कोरोना वायरस की वजह से नहीं पहुंच पाए मोबाइल : अमरिंदर सिंह
चंडीगढ़, 26 फरवरी (आईएएनएस)। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को कहा कि जैसे ही चीन पंजाब को स्मार्टफोन भेजने में सक्षम होगा, वैसे ही उनकी सरकार द्वारा किए गए वादे के अनुसार जल्द ही स्मार्टफोन की पहली खेप वितरित कर दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान सदन को बताया कि मोबाइल फोन के लिए चीन को पहले ही ऑर्डर कर दिया गया था, मगर दुर्भाग्य से कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण इसके यहां पहुंचने में देरी हो गई है।
उन्होंने कहा कि कुछ सदस्यों द्वारा यह मुद्दा सही उठाया गया है, क्योंकि स्मार्टफोन का वादा उनकी सरकार के चुनाव घोषणा पत्र का हिस्सा था।
उनकी सरकार ने पहले ही इस योजना के लिए चीन को स्मार्टफोन का ऑर्डर दे दिया था, मगर पड़ोसी देश में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप के कारण स्वास्थ्य आपातकाल की स्थिति है। इसी वजह से फोन की खेप पंजाब सरकार के पास नहीं पहुंच पाई है।
मुख्यमंत्री ने सदन में अन्य सदस्यों को आश्वासन दिया कि जैसे ही हम मोबाइल की खेप प्राप्त करेंगे, इन्हें प्रदान कर दिया जाएगा।
Created On :   26 Feb 2020 7:00 PM IST