मोदी ने चुनावी सभा में केंद्र की ओर से दिल्ली में किए काम गिनाए
- मोदी ने चुनावी सभा में केंद्र की ओर से दिल्ली में किए काम गिनाए
नई दिल्ली, 4 फरवरी ( आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका में चुनावी सभा के दौरान केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली के लिए विशेष तौर पर किए गए कामों को गिनाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली और सुंदर बने, यहां के लोगों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण मिले, वह इसके लिए प्रयास कर रहे हैं।
मोदी ने 1700 से अधिक अवैध कॉलोनियों में रजिस्ट्री शुरू कराने सहित कई कार्यों का उल्लेख किया।
उन्होंने कहा, इंडिया गेट हो, लाल किला हो, देश की संसद हो, नार्थ या साउथ ब्लॉक हो, सभी की भव्यता को बढ़ाया गया है। अब लाल किले में नेता जी सुभाष चंद्र बोस को समर्पित क्रांति मंदिर म्यूजियम का निर्माण हुआ है। लाल किले में ही अब भव्य भारत पर्व का भी आयोजन होता है।
प्रधानमंत्री ने यमुना पर रिवर फ्रंट निर्माण की भी बात की। उन्होंने कहा, यमुना को स्वच्छ बनाने से जुड़ी परियोजनाओं के साथ ही हमारी सरकार यमुना रिवर फ्रंट पर भी काम कर रही है।
मोदी ने बताया कि इस समय रैपिड रेल सिस्टम पर भी तेजी से काम चल रहा है। दिल्ली से मेरठ आने-जाने में कम से कम समय लगे, इस दिशा में भी काम चल रहा है। इस सिस्टम के लिए इस बार बजट में करीब 2.5 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
प्रधानमंत्री ने सवाल पूछे हुए कहा, दिल्ली में इस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का काम कितने वर्षों से चल रहा था? लोग इंतजार करते-करते थक गए थे कि न जाने कब इनका काम पूरा होगा। हमारी सरकार बनने के बाद बरसों से अटका हुआ ये काम पूरा हुआ।
मोदी ने द्वारका इलाके के विकास से जुड़े प्रोजेक्ट की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा, यहां द्वारका में ही दो बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं। भारत वंदना पार्क का निर्माण शुरू हो चुका है। इस पार्क में पूरे देश की कला, संस्कृति और खानपान का अनुभव यहां आने वाला पर्यटक कर पाएगा। द्वारका में ही एक वल्र्ड क्लास कन्वेंशन सेंटर बन रहा है।
Created On :   4 Feb 2020 8:30 PM IST