नीतीश ने मधुबनी में मिथिला हाट का किया उद्घाटन, मिथिलांचल की कला, संस्कृति से रूबरू होंगे लोग

Nitish inaugurated Mithila Haat in Madhubani, people will be exposed to art and culture of Mithilanchal
नीतीश ने मधुबनी में मिथिला हाट का किया उद्घाटन, मिथिलांचल की कला, संस्कृति से रूबरू होंगे लोग
राजनीति नीतीश ने मधुबनी में मिथिला हाट का किया उद्घाटन, मिथिलांचल की कला, संस्कृति से रूबरू होंगे लोग

डिजिटल डेस्क, मधुबनी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को मधुबनी के झंझारपुर स्थित मिथिला हाट की सौगात मिथिलांचल के लोगों को दी। नीतीश अपनी समाधान यात्रा के क्रम में मधुबनी पहुंचे और दिल्ली हाट की तर्ज पर बने मिथिला हाट का उद्घाटन और निरीक्षण किया।

राष्ट्रीय राजमार्ग 57 के किनारे बने मिथिला हाट में कुल 50 दुकानें हैं। इसके अलावा कैफेटेरिया की भी सुविधा उपलब्ध है। करीब 26 एकड़ में फैले मिथिला हाट को बनाने में करीब 13 करोड़ रुपए की लागत आई है। इस मौके पर बिहार के जल संसाधन व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा सहित कई नेता भी उपस्थित रहे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मिथिला हाट बन जाने के बाद यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि लोग यहां की कला और संस्कृति को देखने आयेंगे। उन्होंने कहा कि एक तालाब का भी जीर्णोद्धार किया गया है।

इधर झा ने आज के दिन को मिथिलांचल के लिए ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि मिथिला की कला-संस्कृति, सभ्यता एवं खानपान से देश-दुनिया के पर्यटकों को रू-ब-रू कराने के उद्देश्य से अररिया संग्राम, झंझारपुर (मधुबनी) मे मिथिला हाट बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि इसकी सांस्कृतिक विरासत काफी समृद्ध है। मिथिला हॉट बनने से आसपास के इलाके के लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री इस दौरान कई विकास योजनाओं को भी देखा और अधिकारियों के साथ समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए।

 

 (आईएएनएस)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   11 Jan 2023 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story