विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता तो बिहार बहुत आगे बढ़ जाता : नीतीश कुमार

Nitish says Bihar would have progressed a lot had it got special status
विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता तो बिहार बहुत आगे बढ़ जाता : नीतीश कुमार
बिहार विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता तो बिहार बहुत आगे बढ़ जाता : नीतीश कुमार

डिजिटल डेस्क, बक्सर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को एक बार फिर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठाते हुए कहा कि विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता तो बिहार बहुत आगे बढ़ जाता।

नीतीश बुधवार को अपने समाधान यात्रा के दौरान बक्सर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रrोश्वर नाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती की पूजा अर्चना कर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।

मुख्यमंत्री इस दौरान मंदिर परिसर का भ्रमण कर मंदिर प्रांगण स्थित तालाब का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर में श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण एवं विकास का कार्य बेहतर ढंग से कराए जिससे यहां आनेवाले श्रद्धालुओं को स्नान, पूजा-अर्चना में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

बाबा बrोश्वरनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलाई में ही इस मंदिर का शिलान्यास किया था। उन्होंने कहा कि बाबा बrोश्वर नाथ की कृपा से ही हमलोग काम कर रहे हैं।

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने के प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग हमलोगों की काफी पहले से है। यह हो जाता तो बहुत अच्छा होता।

उन्होंने कहा कि हमलोग तो विकास का काम कर ही रहे हैं, लेकिन अगर विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता तो बिहार बहुत आगे बढ़ जाता।

रामचरितमानस विवाद पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत गलत बात है। धार्मिक मामलों में बहस नहीं करनी चाहिए। अपने-अपने धर्मों को मानने के लिए सभी को अधिकार है।

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के द्वारा माफी नहीं मांगने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत गलत बात है। उनकी पार्टी के लोगों ने ही सभी बातों को कह दिया है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   18 Jan 2023 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story