नित्यानंद राय ने नीतीश-तेजस्वी को मध्यावधि चुनाव कराने की चुनौती दी

डिजिटल डेस्क, पटना। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को विधानसभा भंग करने और मध्यावधि चुनाव कराने की चुनौती दी। उन्होंने कहा, अगर उनमें दम है तो मध्यावधि चुनाव कराएं ..आप पाएंगे कि बिहार की जनता आपके साथ नहीं है।
राय ने दावा किया, महागठबंधन सरकार बनने के बाद अब तक 1,400 से अधिक हत्याएं हो चुकी हैं। बिहार में हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म रोजाना हो रहे हैं। कानून-व्यवस्था अब पटरी से उतर गई है और नीतीश कुमार सरकार का इस पर कोई नियंत्रण नहीं है। उन्होंने कहा, अपराधी कानून से नहीं डरते। वे निडर हो जाते हैं। बिहार में जंगलराज जैसी हालत है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   23 Feb 2023 9:00 PM IST