- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- NSCN-IM said – no talks on Naga National Flag
नागालैंड: एनएससीएन-आईएम ने कहा- नागा राष्ट्रीय ध्वज पर कोई बातचीत नहीं

हाईलाइट
- राजनीतिक मुद्दे
डिजिटल डेस्क, कोहिमा। नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड-इसाक मुइवा (एनएससीएन-आईएम) ने कहा है कि नागा राष्ट्रीय ध्वज का नागा लोगों के साथ एक बड़ा भावनात्मक मूल्य जुड़ा हुआ है और ध्वज ईश्वर प्रदत्त इतिहास और नागा लोगों की पहचान के बारे में है।
एनएससीएन-आईएम ने अपने मासिक मुखपत्र नगालिम वॉयस के नवंबर अंक में कहा, भगवान ने जो दिया है वह बातचीत की मेज पर सौदेबाजी का विषय नहीं हो सकता है। एनएससीएन-आईएम ने कहा, नागा राष्ट्रीय ध्वज के प्रतीक के रूप में एक व्यक्ति एक राष्ट्र के सिद्धांत को निशाना बनाया जा रहा है।
केंद्र सरकार और एनएससीएन-आईएम के वर्चस्व वाले नागा समूहों के बीच 80 से अधिक दौर की बातचीत के बाद भी अलग नागा ध्वज और संविधान के विवादास्पद मुद्दों पर गतिरोध बना हुआ है। एनएससीएन-आईएम अलग झंडे और संविधान की मांग करता रहा है, जिसे पूर्व सरकार के वातार्कार और नागालैंड के तत्कालीन राज्यपाल आर.एन. रवि ने कई बार मना किया था।
विडम्बना यह है कि भारत सरकार द्वारा विलंबित खेल खेलने में अत्यधिक लिप्तता कुछ ऐसा है जो एनएससीएन टॉक टीम की नसों में प्रवेश कर रहा है। फिर भी, हम इस आधार पर बने रहेंगे, हालांकि हमने कई बार सरकार की सनक को देखा है।
इसमें कहा गया है कि नगा राजनीतिक मुद्दे की जटिलता को देखते हुए यह आश्चर्य की बात नहीं है कि यह 25 साल से अधिक समय से खिंचा हुआ है। हालांकि, किसी भी गंदे प्ले के लिए जटिलता का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।
एनएससीएन-आईएम ने दोहराया कि नागा राजनीतिक आंदोलन को निर्देशित करने वाले एक व्यक्ति एक राष्ट्र के सिद्धांत से किसी भी परिस्थिति में समझौता नहीं किया जा सकता है। नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने हाल ही में कहा कि राज्य अन्य राज्यों की तुलना में विकास के सभी क्षेत्रों में पिछड़ा हुआ है और यह अनसुलझे नागा राजनीतिक मुद्दे के कारण है।
मुख्यमंत्री ने कहा था, भले ही केंद्र सरकार और नागा राजनीतिक समूह अंतिम शांति समझौते या समझौते पर हस्ताक्षर करते हैं, अगर नागा एक व्यक्ति के रूप में कार्य नहीं कर सकते हैं, तो कोई वास्तविक शांति नहीं होगी।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
भोपाल: आईसेक्ट द्वारा डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट द्वारा लर्निंग एंड डेवलपमेंट की पहल के तहत बिलासपुर छत्तीसगढ़ स्थित डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में "टीम बिल्डिंग, टाइम मैनेजमेंट और सॉफ्ट स्किल्स" विषय एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। आईसेक्ट भोपाल की कॉर्पोरेट एचआर टीम इस अवसर पर बिलासपुर में उपस्थित रही और श्रीमती पुष्पा कश्यप की अध्यक्षता में टीम एचआर, बिलासपुर ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस इंटरैक्टिव सत्र में 80 से अधिक फैकल्टी सदस्यों ने अपनी पूरी भागीदारी के साथ भाग लिया। विशेषज्ञ प्रख्यात वक्ता श्रीमती गीतिका जोशी जो प्रबंधन और सॉफ्ट स्किल्स में एक कॉर्पोरेट ट्रेनर हैं, ने बात करते हुए टाइम मैनेजमेंट के कई टिप्स दिए और कार्यस्थल पर प्रोडक्टिव होने के तरीके बताए। श्री गौरव शुक्ला, डॉ. सीवीआरयू के रजिस्ट्रार और प्रो-वाइस चांसलर श्रीमती जयती मित्रा ने इस तरह के प्रशिक्षण के माध्यम से कर्मचारियों को अपस्किल करने में एलएंडडी/कॉर्पोरेट एचआर टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कुछ अंतराल पर अपने तकनीकी और गैर-तकनीकी कर्मचारियों के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा। सीवीआरयू बिलासपुर के चांसलर श्री संतोष चौबे, आईसेक्ट के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी और आईसेक्ट विश्वविद्यालय समूह की निदेशक श्रीमती अदिति चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की सफलता पर टीम सीवीआरयू और कॉर्पोरेट एचआर/एल एंड डी को बधाई दी।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
नई दिल्ली: एससी कॉलेजियम द्वारा दोहराए गए नामों पर केंद्र के खिलाफ अनिश्चित काल सुनवाई के लिए सहमत
नई दिल्ली: वोट देने का अधिकार संवैधानिक नहीं, बल्कि वैधानिक, सुप्रीम कोर्ट के जज चुनाव आयोग से असहमत
सी-वोटर सर्वे-2022: सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा, गुजरात चुनाव में बीजेपी को मिल सकते हैं इतने फीसदी मुस्लिम वोट
श्रीलंका : विरोध प्रदर्शनों से सरकार गिराने की कोशिशों को सैन्य ताकत से कुचल देंगे : विक्रमसिंघे
बिहार सियासत: एमवीए सरकार के दौरान महाराष्ट्र में बिहार के लोग सुरक्षित थे: आदित्य ठाकरे