राहुल गांधी हाजिर हों...: सेना पर विवादित बयान देने का मामला, एमपीएमएलए अदालत में सुनवाई आज, राहुल गांधी पर लगे गंभीर आरोप

सेना पर विवादित बयान देने का मामला, एमपीएमएलए अदालत में सुनवाई आज, राहुल गांधी पर लगे गंभीर आरोप

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एमपी एमएलए कोर्ट में मंगलवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा सेना को लेकर की गई टिप्पणी मामले में सुनवाई होनी है। इससे पहले कोर्ट ने राहुल गांधी कोर्ट ने पांच बार पेश होने के लिए कहा था। लेकिन, वह हाजिर नहीं हुए थे। इसके बाद आज कोर्ट ने कांग्रेस सांसद को पेश होने के लिए छठवां समन भेजा था। बता दें, इस मामले में पूर्व सैनिक उदय शंकर श्रीवास्तव ने राहुल गांधी के खिलाफ सेना की छवि को नुकसाने पहुंचाने के आरोप में आपराधिक शिकायत दर्ज की थी।

    शिकायतकर्ता उदय शंकर ने की मीडिया से बात

    इस मामले के संबंध में शिकायतकर्ता उदय शंकर ने एबीपी न्यूज से बातचीत की। इसमें उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर 2022 को अरुणाचल प्रदेश में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। इसके बाद भारतीय सेना और रक्षा मंत्री ने संसद में आधिकारिक बयान देते हुए कहा था कि सेना ने वीरता से मुकाबला किया और चीनी सैनिकों को पीछे खदेड़ा। लेकिन, 16 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने इस पर हंसते हुए बयान दिया कि चीनी सेना भारतीय जवानों को पीट रही है और ये सच्चाई है।

    याचिकाकर्ता ने कहा कि राहुल गांधी के इस बयान से उन्हें गहरा मानसिक आघात पहुंचा है। एक रिटायर्ड फौजी के तौर पर जो सम्मान उन्हें मिलता था वो घट गया। कई लोगों ने ताना मारते हुए कहा कि ये देखो चीन से पीटकर आ रहे हैं। यह केवल मेरी नहीं पूरी भारतीय सेना की प्रतिष्ठा पर चोट है। उन्होंने पहले यूपी पुलिस में शिकायत दी जहां से उन्हें कोर्ट जाने की सलाह दी गई। इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी को कानूनी नोटिस भेजा लेकिन, कोई जवाब नहीं मिला।

    राहुल गांधी पर सेना का अपमान करने का आरोप

    उदय शंकर ने कहा कि अगर राहुल गांधी उस समय जवाब दे देते या खेद प्रकट करते तो मुझे कोर्ट की चौखट पर नहीं जाना पड़ता. इस मामले में अदालत ने 11 फरवरी 2025 को राहुल गांधी को अभियुक्त घोषित किया और 24 मार्च 2025 को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश दिया। लेकिन, राहुल गांधी कोर्ट में पेश नहीं हुए। इसके बाद से पांच सुनवाई हो चुकी हैं, जिनमें वो हमेशा अनुपस्थित रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने तीन बार कहा कि वह कोर्ट आएंगे लेकिन, हर बार कोई न कोई वजह बताकर गैरहाजिर रहे। एक बार वो रायबरेली में डीएम की मीटिंग में व्यस्त थे। क्या एक नेता कोर्ट के आदेश को मीटिंग से भी हल्का समझता है? अगर राहुल गांधी आज कोर्ट में आते हैं तो यह न्याय की जीत होगी। देश के बड़े नेताओं को यह समझना चाहिए कि उनके शब्द करोड़ों लोगों को प्रभावित करते हैं और सेना जैसे संस्थान पर टिप्पणी करते समय जिम्मेदारी बरतनी चाहिए।

    Created On :   15 July 2025 1:36 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story