यूपी की तर्ज पर कर्नाटक के मदरसों में भी हो राष्ट्रगान अनिवार्य
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक में अजान और हिजाब पर विवाद के बाद हिंदू संगठनों ने मदरसों में राष्ट्रगान गाने की मांग की है।
हिंदू संगठन मदरसों में राष्ट्रगान गाने को अनिवार्य करने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस अभियान को और तेज कर दिया गया है।
हिंदू संगठन चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब कर्नाटक के मदरसों में भी राष्ट्रगान को अनिवार्य किया जाना चाहिए।
राज्य के मदरसों में अभी तक राष्ट्रगान नहीं गाया जाता है। हम्द और सलाम की नमाज रोज पढ़ी जाती है। मदरसों का कहना है कि वे स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रगान गाते हैं।
लेकिन, हिंदू संगठनों का कहना है कि मदरसों में राष्ट्रगान बिल्कुल भी नहीं गाया जाता है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   15 May 2022 3:01 PM IST