ओवैसी बोले- देश में कोरोना महामारी को कंट्रोल नहीं कर पाने के जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी

Owaisi blamed PM Modi for not being able to control the Corona epidemic
ओवैसी बोले- देश में कोरोना महामारी को कंट्रोल नहीं कर पाने के जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी
ओवैसी बोले- देश में कोरोना महामारी को कंट्रोल नहीं कर पाने के जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी

डिजिटल डेस्क हैदराबाद। एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारत में कोरोना से बेबाबू होते हालातों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कोरोना महामारी को कंट्रोल नहीं कर पाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताया है। ओवैसी ने कहा, "आपने पिछले साल लोगों को कहा था कि थाली बजाओ, ताली बजाओ। उससे क्या हुआ? क्या देश से कोरोना भाग गया?" ओवैसी ने कहा कि "देश में कोरोना महामारी को कंट्रोल नहीं कर पाने के जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।"

और क्या कहा ओवैसी ने?

  • ओवैसी ने कहा, प्रधानमंत्री ने अस्पतालों में सुविधा क्यों नहीं बढ़वाई? 
  • क्या केंद्र सरकार उस वक्त से सो रही थी, देश की राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी क्यों हो गई है?
  • अगर हम आत्मनिर्भर भारत हैं तो क्यों सऊदी अरब, रूस और दूसरे देशों से मदद ले रहे हैं।
  • ओवैसी ने कहा, "मृतकों को दफनाया जा रहा है। शव जलाए जा रहे हैं और इनको खून की खुशबू आ रही है।
  • अगर हमारे पास MP फंड होता तो लोगों को ऑक्सीजन या दवाई दे सकते थे लेकिन अब कुछ नहीं है।
  • मोदी सरकार को पीएम केयर्स फंड में से पैसा निकालकर राज्य सरकारों को देना चाहिए, जिससे वो कोरोना वैक्सीनेशन तेज करवा सकें। 
  • इन दिनों देश में कोरोना वैक्सीन की कमी की बात कही जा रही है। अगर ऐसा है तो फाइजर कंपनी को भारत में वैक्सीन लॉन्च करने के लिए पहले परमीशन क्यों नहीं दी गई?
  • देश में ऑक्सीजन की भारी किल्लत मची हुई है। इसके बावजूद रविवार को मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने सिर्फ एक बार ही ऑक्सीजन का जिक्र क्यों किया? 
  • मोदी के मीडिया चमचों, जाग जाओ। आपके खुद के लोग मर रहे हैं। अब तो मोदी का बाजा बजाना बंद कर दो।

Created On :   27 April 2021 6:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story