पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष हर्ष देव सिंह समेत कई अन्य नेता हुए आप में शामिल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर की पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष हर्ष देव सिंह और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता शनिवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। इस दौरान पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और कश्मीर प्रभारी इमरान हुसैन भी मौजूद रहे।
राज्यसभा सांसद संजय सिंह में हर्ष देव सिंह को आम आदमी पार्टी में शामिल कराते हुए कहा, हर्ष देव सिंह जम्मू कश्मीर में 18 साल तक विधायक रहे। उन्होंने 2002 से 2005 तक के शिक्षा मंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल में 22 डिग्री कॉलेज और 11 हजार स्कूल बनवाएं जिसकी वजह से हॉवर्ड जैसे संस्थान ने उन्हें वहां के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्हें सर्वोच्च विधायक का सम्मान भी प्राप्त हुआ है।
संजय सिंह की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी के दिल्ली कार्यालय में कि पैंथर्स पार्टी के कई अन्य सदस्य राजेश गगन प्रताप सिंह पुरुषोत्तम और सुदेश डोगरा हर्ष देव सिंह के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।आप में शामिल होने के बाद हरदेव सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के काम से वह बेहद प्रभावित हैं। जिस तरीके से दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में विकास किया गया है वह चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में भी इसी तरीके से काम हो। उन्होंने कहा कि गुड गवर्नेंस हम किताबों में ही पढ़ते हैं वह जम्मू-कश्मीर में भी आए जिस तरीके से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में करके दिखाया है यह हमारी इच्छा है।
गौरतलब है कि परिसीमन के काम खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर में जल्द ही चुनाव कराए जा सकते हैं आम आदमी पार्टी जम्मू कश्मीर में चुनाव की तैयारी में लग गई है, जिसके मद्देनजर पार्टी अन्य चुनावी राज्यों की तरह जम्मू-कश्मीर में भी अपने पार्टी के विस्तार में जुट गई है।
वहीं शुक्रवार को हुए तेजिंदर सिंह बग्गा के प्रकरण को लेकर संजय सिंह में बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी एक ऐसे व्यक्ति को बचाने में जुटी है जिसने पश्चिम बंगाल से लेकर पंजाब तक हिंसा फैलाने का काम किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस का दुरुपयोग केवल और केवल बीजेपी की सरकारों में होता रहा है। संजय सिंह ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि उन पर 23 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, यहां तक की उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने उन पर देशद्रोह का मुकदमा भी दर्ज किया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   7 May 2022 5:30 PM IST