यात्रा का हिस्सा बन रहे लोग घमंडी सरकार के त़ख्त को हिला देंगे, महंगाई से नाता तोड़ो, भारत जोड़ो : राहुल गांधी
- भाजपा पर साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दरअसल जिस दौरान राहुल गांधी पद यात्रा कर रहे थे तो कुछ लोगों को हाथों में बैनर लेकर खड़े थे जिसपर यूपीए सरकार और मौजूदा सरकार के दौरान गैस की कीमतों का जिक्र था।
राहुल गांधी नें कहा, पिछले 8 सालों में, 410 रूपए के सिलेंडर को 1100 और किसी-किसी राज्य में उससे भी ज्यादा कीमत का कर दिया। महंगाई आम जनता के सीने पर तांडव कर रही है। लोगों को दो वक्त का भरपेट खाना तक नहीं मिल रहा। गरीब की तो बात ही छोड़ दीजिए क्योंकि वैसे भी राजा को अपने अमीर मित्रों के आगे गरीब जनता दिखती ही नहीं है।
जब से हमारी भारत जोड़ो यात्रा शुरू हुई है तब से भाजपा के लोग रोज पूछते हैं, कि कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा क्यों कर रही है, इसकी क्या जरुरत है? मैं बताता हूं - ये जो लोग तस्वीरों में अपनी तकलीफ बयां करते दिख रहे हैं, इन्हें भाजपा के महंगे दिनों ने तोड़ कर रख दिया है। ये आम जनता है।
उन्होंने आगे कहा, ये दिन-रात मेहनत करते हैं, अपना खून-पसीना एक करके मुश्किल से अपना परिवार चलाते हैं। आज, भाजपा सरकार, इनके पास जो कुछ भी था, वो भी छीनने पर आमादा है। चाहे वो रोजगार हो या इनकी पूंजी।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   25 Sept 2022 11:31 PM IST