जालौर में दलित परिवार से मिलने जा रहे भीम आर्मी चीफ को जोधपुर एयरपोर्ट से पुलिस ने हिरासत में लिया

Police detained Bhim Army Chief from Jodhpur airport on his way to meet Dalit family in Jalore
जालौर में दलित परिवार से मिलने जा रहे भीम आर्मी चीफ को जोधपुर एयरपोर्ट से पुलिस ने हिरासत में लिया
राजस्थान जालौर में दलित परिवार से मिलने जा रहे भीम आर्मी चीफ को जोधपुर एयरपोर्ट से पुलिस ने हिरासत में लिया

डिजिटल डेस्क, जयपुर। हालांकि, इस दौरान उनकी पुलिस से बहस भी हुई, लेकिन पुलिस ने उन्हें जालौर नहीं जाने दिया। एयरपोर्ट पर ही कई घंटे हिरासत में लिए जाने के बाद उन्हें पुलिस किसी अज्ञात स्थान पर लेकर पहुंची।

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा, मुझे अकेले पीड़ित परिवार से मिलने जाने दे गहलोत सरकार? मैं पीड़ित से बिना मिले नहीं जाऊंगा।

दरअसल राजस्थान के जालौर जिले में शिक्षक की पिटाई से एक दलित छात्र की मौत हो गई थी, घटना जिले के सायला थाना क्षेत्र के सुराणा गांव के एक निजी विद्यालय की है, जहां शिक्षक द्वारा दलित छात्र की जमकर पिटाई गई, जिस कराण उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

(आईएएनस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   17 Aug 2022 7:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story