प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी की सामाजिक संस्थाओं से कल बात करेंगे

Prime Minister Modi will talk to social institutions of Varanasi tomorrow
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी की सामाजिक संस्थाओं से कल बात करेंगे
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी की सामाजिक संस्थाओं से कल बात करेंगे
हाईलाइट
  • प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी की सामाजिक संस्थाओं से कल बात करेंगे

नई दिल्ली, 8 जुलाई (आईएएनएस)। कोरोना संकट के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आम लोगों की मदद करने वाली सामाजिक संस्थाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुरुवार को बात करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान इन संस्थाओं के अनुभव और उनके तरफ से किये गये विभिन्न सामाजिक कार्यो को चर्चा द्वारा देश के सामने रखेंगे।

इन संस्थाओं ने कोरोना महामारी के दौरान लोगों के बीच भोजन वितरण, सैनिटाइजर और मास्क वितरण का काम किया है। जिला प्रशासन द्वारा भी इन सभी को कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया गया है। इन संस्थाओं में चिकित्सा, धार्मिक, शिक्षा, सामाजिक, होटल, क्लब और व्यावसायिक क्षेत्र से संबंधित संस्थाएं शामिल हैं।

गौरतलब है कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार सामाजिक संस्थाओं और लोगों को जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए प्रेरित करते रहे हैं।

-- आईएएनएस

Created On :   8 July 2020 12:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story