प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने राम मंदिर आंदोलन से जुड़े आचार्य धर्मेंद्र के निधन पर जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने राम मंदिर आंदोलन से जुड़े आचार्य धर्मेंद्र के निधन पर जताया शोक
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने राम मंदिर आंदोलन से जुड़े आचार्य धर्मेंद्र के निधन पर जताया शोक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन से जुड़े आचार्य धर्मेंद्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आचार्य धर्मेंद्र के निधन को धार्मिक और आध्यात्मिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति बताते हुए ट्वीट कर कहा , समाज और राष्ट्रसेवा में समर्पित श्रीमद् पंचखण्ड पीठाधीश्वर आचार्य धर्मेंद्र जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उनका जाना धार्मिक और आध्यात्मिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे। ओम शांति!

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत एवं आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने आचार्य धर्मेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए संयुक्त बयान जारी कर कहा , श्रीपंचखण्ड पीठाधीश्वर आचार्यश्री धर्मेंद्र जी का शरीर शांत होने से हिंदू समाज ने अपने एक प्रखर वक्ता एवं हिंदू धर्म-संस्कृति के संघर्षशील प्रहरी को खोया है। उनके संतप्त परिजनों एवं अनुयायियों को हम अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन में उनके योगदान को याद करते हुए संघ नेताओं ने आगे कहा, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन के एक प्रमुख सेनानी के नाते आचार्य जी ने किए हिंदुत्व जागरण का कार्य सदैव स्मरणीय रहेगा। ईश्वर दिवंगत आचार्य की पवित्र आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

 

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   19 Sep 2022 10:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story