उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे जनसभा को वर्चुअली संबोधित

Prime Minister Narendra Modi will virtually address the public meeting in Uttarakhand
उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे जनसभा को वर्चुअली संबोधित
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे जनसभा को वर्चुअली संबोधित

डिजिटल डेस्क, देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार फरवरी को अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों की जनता को दिल्ली से वर्चुअली संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम मिलने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री चार फरवरी को दोपहर 12 से एक बजे तक संबोधित करेंगे।

अल्मोड़ा के अंतर्गत आने वाली सभी विधानसभा क्षेत्रों में इस कार्यक्रम को सुनने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री का छह फरवरी को पौड़ी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र, आठ फरवरी को टिहरी, 10 फरवरी को हरिद्वार और 12 फरवरी को नैनीताल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअली सभाओं का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

(आईएएनएस)

Created On :   3 Feb 2022 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story