पाक प्रधानमंत्री इमरान खान का वकील बना पीटीवी का चेयरमैन

PTV chairman becomes Pak Prime Minister Imran Khans lawyer
पाक प्रधानमंत्री इमरान खान का वकील बना पीटीवी का चेयरमैन
पाक प्रधानमंत्री इमरान खान का वकील बना पीटीवी का चेयरमैन
हाईलाइट
  • पाक प्रधानमंत्री इमरान खान का वकील बना पीटीवी का चेयरमैन

इस्लामाबाद, 24 नवंबर (आईएएनएस)। पनामा पेपर्स लीक मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान की कानूनी टीम का नेतृत्व करने वाले वकील नईम बुखारी को सरकार द्वारा संचालित पाकिस्तान टेलीविजन (पीटीवी) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

जाहिर तौर पर उनकी नियुक्ति बहुत जल्दबाजी में की गई है क्योंकि पाकिस्तानी मंत्रिमंडल ने पिछले हफ्ते अपनी बैठक में उनकी नियुक्ति के समरी पर विचार किया था लेकिन पीटीवी के अध्यक्ष के तौर पर उनकी नियुक्ति का समर्थन नहीं किया था।

कैबिनेट ने सूचना मंत्रालय को निर्देश दिया था कि वो समरी को फिर से देखें और इस पर निर्देशानुसार मंथन करें। यदि वो दी गईं कसौटियों पर खरे उतरें तो शहजादा नईम बुखारी को बोर्ड में शामिल किया जाए और चेयरमैन के रूप में नामित किया जाए।

सूचना मंत्रालय ने पीटीवी के तीन स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति के लिए समरी पेश की थीं, जिसमें प्रमुख उम्मीदवार के रूप में नईम बुखारी, चार्टर्ड अकाउंटेंट सैयद वसीम रजा और प्रमुख लेखक असगर नदीम सैयद की सिफारिश की गई थी। बुखारी और असगर नदीम सैयद की उम्र 65 वर्ष से अधिक है इसलिए मंत्रालय ने उनकी आयु के संबंध में कैबिनेट से छूट मांगी थी।

समरी को लेकर की गई टिप्पणियों के जबाव आने से पहले ही बुखारी की नियुक्ति कर दी गई। इसके लिए जारी की गई अधिसूचना में लिखा है, संघीय सरकार शहजादा नईम बुखारी को पाकिस्तान टेलीविजन निगम बोर्ड के स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त कर रही है। साथ ही संघीय सरकार ने शहजादा नईम बुखारी को पाकिस्तान टेलीविजन निगम के पीटीवीसी बोर्ड के चेयरमैन के रूप में नामित करने की मंजूरी दे दी है .. वह 3 साल की अवधि के लिए कार्यालय संभाल सकते हैं।

हालांकि इस्लामाबाद हाई कोर्ट सरकार के लिए पीटीवी में कोई भी नियुक्ति करने से पहले पद का विज्ञापन करना अनिवार्य कर चुकी है। मामले में सूचना सचिव जाहिदा परवीन ने बुखारी की पीटीवी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति पर कोई टिप्पणी नहीं की।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   24 Nov 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story