पुष्कर सिंह धामी ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, 19 मार्च को हो सकती है विधायक दल की बैठक

Pushkar Singh Dhami meets Home Minister Amit Shah, legislature party meeting may be held on March 19
पुष्कर सिंह धामी ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, 19 मार्च को हो सकती है विधायक दल की बैठक
उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, 19 मार्च को हो सकती है विधायक दल की बैठक
हाईलाइट
  • पुष्कर सिंह धामी ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात
  • 19 मार्च को हो सकती है विधायक दल की बैठक

डिजिटल डेस्क,देहरादून।  धामी ने पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी के साथ संसद भवन परिसर में गृह मंत्री कार्यालय में अमित शाह के साथ मुलाकात की।

मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए पुष्कर सिंह धामी ने बैठकों के दौर को लेकर कहा कि हमारे यहां संगठन की रूटीन बैठक होती रहती है और इसी कड़ी में यह मुलाकात हुई। हालांकि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर पार्टी के अंदर चल रहे विचार मंथन के दौर के मद्देनजर इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।

उत्तराखंड में अगले मुख्यमंत्री के चयन को लेकर सोमवार देर रात को प्रधानमंत्री आवास पर एक अहम बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी शामिल हुए थे।

मंगलवार को दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में भी उत्तराखंड में सरकार गठन को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में पुष्कर सिंह धामी के अलावा उत्तराखंड भाजपा कोर ग्रुप के कई नेता भी मौजूद रहे और इस बैठक के बाद शाम को अमित शाह के साथ हुई मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।

बताया जा रहा है कि 19 मार्च को देहरादून में भाजपा विधायक दल की बैठक हो सकती है। केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सह पर्यवेक्षक के तौर पर विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी उस बैठक में मौजूद रहेंगी।

बताया जा रहा है कि 19 मार्च को ही मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जा सकती है और 20 मार्च को नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण भी हो सकता है।

 

आईएनएस 

Created On :   15 March 2022 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story