#BabriZindaHai: राम मंदिर भूमि पूजन से पहले ओवैसी का ट्वीट- बाबरी मस्जिद थी और रहेगी

#BabriZindaHai: राम मंदिर भूमि पूजन से पहले ओवैसी का ट्वीट- बाबरी मस्जिद थी और रहेगी

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Temple) के भूमि पूजन से कुछ घंटे पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बाबरी मस्जिद को लेकर ट्वीट किया है। ओवैसी ने बाबरी जिंदा है हैशटैग (#BabriZindaHai) के साथ ट्वीट किया है। बता दें कि, हैदराबाद सांसद ओवैसी ने राम मंदिर भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने पर ऐतराज जताया था।

बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी- ओवैसी
बुधवार को भूमि पूजन से पहले ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, "बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी इंशाअल्लाह।" हैशटैग बाबरी जिंदा के साथ इस ट्वीट को शेयर किया गया है। उन्होंने बाबरी मस्जिद और बाबरी मस्जिद के विध्वंस की एक-एक तस्वीरें भी शेयर की है।

गौरतलब है कि, 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में विवादित राम मंदिर- बाबरी मस्जिद भूमि को लेकर अपना फैसला सुनाया था। फैसले में SC ने विवादित जमीन राम लला को सौंप दिया था। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया था, मस्जिद बनाने के लिए अयोध्या में पांच एकड़ जमीन दी जाए।

 

 

Created On :   5 Aug 2020 3:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story