रामपुर और आजमगढ़ लोक सभा उपचुनाव - राजनाथ और सीएम योगी सहित इन 40 नेताओं को भाजपा ने बनाया स्टार प्रचारक

Rampur and Azamgarh Lok Sabha by-elections - BJP made these 40 leaders, including Rajnath and CM Yogi, star campaigners
रामपुर और आजमगढ़ लोक सभा उपचुनाव - राजनाथ और सीएम योगी सहित इन 40 नेताओं को भाजपा ने बनाया स्टार प्रचारक
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2022 रामपुर और आजमगढ़ लोक सभा उपचुनाव - राजनाथ और सीएम योगी सहित इन 40 नेताओं को भाजपा ने बनाया स्टार प्रचारक
हाईलाइट
  • दोनों सीटों पर 23 जून को मतदान होना है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रामपुर और आजमगढ़ संसदीय सीट पर हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को पटखनी देने के लिए भाजपा ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह , दोनों उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी सहित 40 स्टार प्रचारकों के नाम का ऐलान कर दिया है।

भाजपा के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पांडे, साध्वी निरंजन ज्योति, एसपी सिंह बघेल, कौशल किशोर, पंकज चौधरी, बीएल वर्मा, विनोद सोनकर, रवि किशन, सुनील ओझा और संजीव चौरसिया सहित कई सांसद-विधायक और योगी सरकार के मंत्रियों को भी शामिल किया गया है।

सूर्य प्रताप शाही, धर्मपाल सिंह, भूपेन्द्र चौधरी, बेबीरानी मौर्य, नंदगोपाल गुप्ता नंदी, अरविंद कुमार शर्मा, अनिल राजभर, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, असीम अरुण सहित योगी सरकार के कई मंत्री भी इस उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार को विजयी बनाने के लिए चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे। भाजपा ने पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, सांसद प्रवीण निषाद, रविंद्र कुशवाहा, संगीता यादव, अनूप गुप्ता, मोहित बेनीवाल और धर्मेंद्र सिंह को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है।

आपको बता दें कि, 2019 के लोक सभा चुनाव में आजमगढ़ से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और रामपुर से सपा के ही उम्मीदवार आजम खान को जीत हासिल हुई थी। राज्य में इसी वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर विधायक बनने के बाद अखिलेश यादव और आजम खान, दोनों ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे की वजह से ही आजमगढ़ और रामपुर में लोकसभा का उपचुनाव करवाया जा रहा है। इन दोनों सीटों पर 23 जून को मतदान होना है।

 

सोर्स:  आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   9 Jun 2022 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story