रवि किशन चाहते भोजपुरी सिनेमा के लिए अलग सेंसर बोर्ड

Ravi Kishan wants separate censor board for Bhojpuri cinema
रवि किशन चाहते भोजपुरी सिनेमा के लिए अलग सेंसर बोर्ड
रवि किशन चाहते भोजपुरी सिनेमा के लिए अलग सेंसर बोर्ड
हाईलाइट
  • रवि किशन चाहते भोजपुरी सिनेमा के लिए अलग सेंसर बोर्ड

गोरखपुर, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता से नेता बने गोरखपुर से सांसद रवि किशन अब संसद में भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता का मुद्दा उठाएंगे और भोजपुरी फिल्मों के लिए एक अलग सेंसर बोर्ड गठित करने की मांग करेंगे।

सांसद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, भोजपुरी भाषा 1,000 साल पुरानी है, कुछ लोग भोजपुरी गाने में अश्लीलता मिलाकर इसकी इमेज खराब कर रहे हैं। मैं इसके खिलाफ सख्त कानून की मांग करता हूं और साथ ही प्रदेश में फिल्मों के अलग सेंसर बोर्ड, खासतौर से भोजपुरी भाषा के लिए बनाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करूंगा।

उन्होंने कहा कि गोरखपुर जल्द ही फिल्म शूटिंग का हब बनेगा।

उन्होंने कहा, स्विट्जरलैंड को कोई भी नहीं जानता था, यश चोपड़ा की फिल्मों के माध्यम से लोगों को इसके बारे में पता चला।

रवि किशन ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा को धन्यवाद देते हुए कहा कि गोरखपुर जल्द ही फिल्म शूटिंग का केंद्र बनेगा, यह वह सपना है जिसे मुख्यमंत्री और मैंने देखा है। इसे साकार होते देख बहुत खुश हूं।

उन्होंने कहा, मैंने गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति से विश्वविद्यालय में एक्टिंग एंड फिल्म मेकिंग कोर्स की स्थापना को लेकर बातचीत की है।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   14 Oct 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story