राजद के वरिष्ठ नेता सिद्दीकी ने कहा, अब भारत में वह माहौल नहीं, भाजपा ने कहा, बिहार की स्थिति का पूर्वाभास

RJD leader Siddiqui said, now there is no such atmosphere in India, BJP said, foreshadowing the situation in Bihar
राजद के वरिष्ठ नेता सिद्दीकी ने कहा, अब भारत में वह माहौल नहीं, भाजपा ने कहा, बिहार की स्थिति का पूर्वाभास
बिहार राजद के वरिष्ठ नेता सिद्दीकी ने कहा, अब भारत में वह माहौल नहीं, भाजपा ने कहा, बिहार की स्थिति का पूर्वाभास

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी के एक बयान को लेकर भाजपा भड़क गई है।

दरअसल, राजद के राष्ट्रीय प्रधान सचिव सिद्दीकी का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिना किसी राजनीतिक दल का नाम लिए कह रहे हैं कि भारत में अब वह माहौल नहीं है। कहा जा रहा है कि उनका इशारा मुसलमानों की ओर है।

सिद्दीकी ने कहा कि देश की स्थिति के मद्देनजर उन्होंने अपने बच्चों को विदेश में ही नौकरी करने तक की सलाह दे डाली।

वायरल वीडियो में राजद नेता सिद्दीकी कह रहे हैं कि, मेरा एक बेटा है जो हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ता है और एक बेटी है जो लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की पास आउट है। देश का जो माहौल है, ऐसे में हमने अपने बेटा-बेटी को कहा कि उधर ही नौकरी कर लो। अगर नागरिकता भी मिले तो ले लेना। अब भारत में माहौल नहीं रह गया है। पता नहीं तुम लोग झेल पाओगे या नहीं झेल पाओगे।

इधर, इस बयान के सामने आने के बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सिद्दीकी पुराने नेता हैं, जिन्होंने जंगल राज को भी नजदीक से देखा है। ऐसे में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद जिस तरह की स्थिति बनी है, उससे उन्हे फिर से पूर्वाभास हो गया है, इस कारण उन्हें माहौल बदला लग रहा है।

उन्होंने कहा कि आखिर, वे (सिद्दीकी) वर्षों से बिहार में ही रह रहे हैं और आगे भी उन्हे यहीं रहना है। उन्हे देश के अन्य हिस्से से क्या मतलब। सिन्हा ने दावे के साथ कहा कि वे बिहार की स्थिति को लेकर बोले होंगे।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   22 Dec 2022 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story