राजद अध्यक्ष जगदानंद के पुत्र अजीत हुए जदयू में शामिल

RJD President Jagdanands son Ajit joins JDU
राजद अध्यक्ष जगदानंद के पुत्र अजीत हुए जदयू में शामिल
बिहार राजनीति राजद अध्यक्ष जगदानंद के पुत्र अजीत हुए जदयू में शामिल

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र अजीत सिंह ने राजनीति में अपने पिता से राह अलग कर ली। अजीत सिंह मंगलवार को सत्तारूढ़ एनडीए के घटक दल जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण कर ली। उन्हे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने जदयू की सदस्यता दिलाई।

जद (यू) के प्रदेश कार्यालय के कपर्ूी सभागार में आयोजित मिलन समारोह में ललन सिंह ने अजीत सिंह, रूपेश सिंह और प्रेम लाल सदा को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा भी मौजूद रहे। जदयू की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अजीत सिंह ने कहा कि बचपन से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामकाज को देख रहे हैं, जिससे वे काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि वे बिना शर्त जदयू में शामिल हुए हैं।

उन्होंने साफ लहजे में कहा कि उन्हें राजद से ज्यादा जदयू में सीखने का मौका मिलेगा। उन्होंने जदयू को समाजवादियों की पार्टी बताया। इस निर्णय से उन्होंने परिवार के बीच या पिता से उनके रिश्ते खराब नहीं होने का भी दावा किया। उन्होंने कहा कि राजद का कोई भविष्य नहीं है। राजद में कार्यकर्ताओं को हर दिन जलील किया जा रहा है।

(आईएएनएस)

Created On :   12 April 2022 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story