सतपाल महाराज का एक्शन, हरकत में आये राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी

Satpal Maharajs action, National Highway officials swung into action
सतपाल महाराज का एक्शन, हरकत में आये राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी
उत्तराखंड सतपाल महाराज का एक्शन, हरकत में आये राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी
हाईलाइट
  • सतपाल महाराज का एक्शन
  • हरकत में आये राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी

डिजिटल डेस्क, देहरादून। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 121 (309) के किमी 128.00 से किमी 158.00 (बीरोंखाल से मझगांव) एवं किमी 164.00 से किमी 189.00 (थैलीसैण से सलोनधार) तक मार्ग के पुन: निर्माण एवं सु²ढ़ीकरण कार्य की खराब गुणवत्ता की मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज के निर्देश के बाद विभाग ने 10 मीटर तक डी.बी.एम. की सतह को उखाड़वा दिया है। शीघ्र ही उक्त स्थान पर निर्धारित मोटाई में डी.बी.एम से पुन: रिलेईंग का कार्य कराया जाएगा। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 121 (309) के किमी 128.00 से किमी 158.00 (बीरोंखाल से मझगांव) एवं किमी 164.00 से किमी 189.00 (थैलीसैण से सलोनधार) तक मार्ग के पुन: निर्माण एवं सु²ढीकरण का कार्य किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 121 (309) के किमी 156(0-2) वह स्थान है, जहां नमी होने के कारण धूप नहीं आने की वजह से डी. बी. एम. की सतह लगभग 10 मीटर तक उखड़ गई थी। ई.पी.सी. मोड के अंतर्गत निर्माण एवं सु²ढीकरण करने वाली संबंधित कंपनी पर इसकी जिम्मेदारी तय की गई।

सतपाल महाराज ने बताया कि 10 मीटर तक उक्त सड़क को जेसीबी ब्रेको लोडर से स्क्रैप कर उखाड़ दिया गया है। अब इस स्थान पर निर्धारित मोटाई में डी.बी.एम से पुन: रिलेईंग कार्य के आदेश दिए गए हैं जिस पर शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   6 Dec 2022 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story